
एटा…
राष्ट्रीय स्वच्छ गंगा मिशन, नई दिल्ली के निर्देशानुसार जिला गंगा समिति एटा के तत्वाधान में लिमरा इंटरनेशनल स्कूल में नुक्कड़ नाटक, भाषण व चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया
🔹गंगा व उसकी सहायक नदियों को स्वच्छ बनाने हेतु लिमरा इंटरनेशनल स्कूल में जन जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन हुआ।जिसमें छात्र छात्राओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया।
🔹कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में भाजपा के जिलाध्यक्ष संदीप जैन व विशिष्ट अतिथि मुख्य विकास अधिकारी डॉ0 नागेंद्र नारायण मिश्र उपस्थित रहे।
🔹भाजपा जिलाध्यक्ष संदीप जैन ने कहा कि गंगा हमारी जीवनदायिनी माता है, भारतवर्ष में नदियों को मां का दर्जा दिया जाता है , उसे स्वच्छ,निर्मल एवं प्रदूषण रहित बनाये रखना हम सबकी नैतिक ज़िम्मेदारी है, गंगा स्वच्छ रहेगी तो कुंभ मेला अनेकानेक वर्षो तक दिव्य,आकर्षक एवं भव्य रूप में आयोजित होता रहेगा
🔹मुख्य विकास अधिकारी डॉ0 नागेंद्र नारायण मिश्र ने कहा कि गंगा, गौ, गीता भारत की आत्मा है. आत्मा को जीवंत रखने के लिए तीनों का सरंक्षण ज़रूरी है।
🔹नमामि गंगे के जिला परियोजना अधिकारी आर्यन गौड़ ने नमामि गंगे योजना के विषय में विस्तृत रूप से बताया तथा जनपद में होने वाले जागरूकता कार्यक्रमों के विषय में भी छात्र छात्राओं को प्रतिभागित होने के लिए प्रोत्साहित किया।
🔹भाषण प्रतियोगिता में प्रथम रिया, द्वितीय, तृषा एवं तृतीय स्थान सृष्टि ने प्राप्त किय तथा नुक्कड़ नाटक में मिष्टी, तोशिका,कीर्ति, मन्नत आराध्या व रीफा ने प्रतिभाग किया। कार्यक्रम में स्कूल की प्रधानाचार्य शैलजा थॉमस, वैयक्तिक सहायक ओम बाबू, वन रक्षक कीर्ति शर्मा आदि उपस्थित रहे।