
मंत्री ने प्रदेश सरकार के ‘‘सेवा, सुरक्षा एवं सुशासन की नीति’’ के आठ वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में आयोजित त्रि-दिवसीय मेला एवं प्रदर्शनी कार्यक्रम के अन्तिम दिन मुख्य अतिथि के रूप में हुए सम्मिलित
मंत्री ने कार्यक्रम में प्रदेश सरकार के 8 वर्ष की उपलब्धियों के बारे में विस्तार से दी जानकारी
मंत्री ने कार्यक्रम में दो बच्चों का अन्न-प्रासन व 4 गर्भवती महिलाओं की गोदभराई की
प्रधानमंत्री के सतत् मार्गदर्शन व मुख्यमंत्री के कुशल नेतृत्व में उत्तर प्रदेश निरंतर, दिन-प्रतिदिन, नित नये विकास के आयामों कोे छू रहा
डबल इंजन की सरकार ने जनकल्याणकारी एवं अंत्योदय के मंत्र को आत्मसात् करते हुए प्रत्येक क्षेत्र में एवं प्रत्येक वर्ग के उत्थान के लिए खोले द्वार
प्रदेश सरकार में बिना किसी पक्षपात, भेदभाव, सिफारिश व बिना पैसा दिए प्रतियोगी परीक्षाओं में मेरिट के आधार पर युवाओं को मिल रही सरकारी नौकरियां
उत्तर प्रदेश निवेश, निर्माण, निर्यात को सुदृढ़ करते हुए वन ट्रिलियन डॉलर की इकोनॉमी बनने की दिशा में अग्रसर
हमारी सरकार सभी के हितो का ध्यान रखते हुए बिना किसी भेदभाव, जाति, धर्म से ऊपर उठकर सबके विकास व समृद्धि के लिए कृतसंकल्पित- मंत्री
प्रयागराज। मंत्री, औद्योगिक विकास, निर्यात प्रोत्साहन, एन0आर0आई0 एवं निवेश प्रोत्साहन विभाग, उत्तर प्रदेश नन्द गोपाल गुप्ता ‘नन्दी’ ने गुरूवार को जिला पंचायत परिसर में प्रदेश सरकार के ‘‘सेवा, सुरक्षा एवं सुशासन की नीति’’ के आठ वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में आयोजित त्रि-दिवसीय मेला एवं प्रदर्शनी कार्यक्रम के अन्तिम दिन मुख्य अतिथि के रूप में सम्मिलित हुए। जिला पंचायत सभागार में आयोजित कार्यक्रम में डीपी गर्ल्स इण्टर कालेज की छात्राओं द्वारा स्वागत गीत, पंकज गौड़ के द्वारा नुक्कड़ नाटक व एनसीजेडसीसी से निकिता कुशवाहा के द्वारा मनमोहक लोकगीत प्रस्तुत किया गया। इस अवसर पर विकास कार्यों व महाकुम्भ-2025 से सम्बंधित दो लघु फिल्में भी दिखायी गयी।
मंत्री ने सूचना विभाग द्वारा लगायी गयी प्रदर्शनी एवं विभिन्न विभागों के द्वारा लगाये गये 32 स्टॉलों में प्रत्येक का अवलोकन किया और सम्बंधित विभाग के अधिकारी से उनके विभाग की योजनाओं, कार्यों के बारे में से जानकारी प्राप्त की। उन्होंने कहा कि सभी विभागों के द्वारा उनके विभाग की योजनाओं व कार्यों से सम्बंधित एक ही स्थान पर लगायी गयी प्रदर्शनी से लोगो को जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे में जानकारी प्राप्त हो सकेगी और पात्र लाभार्थी सरकार द्वारा चलायी जा रही जनकल्याणकारी योजनाओं से लाभान्वित भी हो सकेंगे।
जिला पंचायत परिसर मेें वन विभाग, कृषि विभाग, जिला कार्यक्रम, बेसिक शिक्षा विभाग, खादी विभाग, उद्योग विभाग, पीओ नेडा, पुलिस विभाग, उद्यान विभाग, समाज कल्याण, प्रोबेशन विभाग, दिव्यांगजन, पिछड़ा वर्ग, अल्पसंख्यक कल्याण विभाग, चिकित्सा विभाग, विद्युत विभाग, माध्यमिक शिक्षा विभाग, पूर्ति विभाग, पीओ डूडा, पर्यटन विभाग, नमामि गंगे, लोक निर्माण विभाग व अन्य विभागों को मिलाकर कुल 32 स्टॉल लगाये गये है।
इस अवसर पर माननीय मंत्री व अन्य जनप्रतिनिधिगण ने बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग के स्टाल पर पहुंचकर दो बच्चों को अन्न-प्रासन कराया तथा 4 गर्भवती महिलाओं की गोदभराई भी की। प्रोबेशन विभाग द्वारा लगाये गये स्टॉल पर महिलाओं व बच्चों की सामाजिक सुरक्षा से सम्बंधित योजनाओ एवं विधिक प्रावधानों के बारे में जानकारी ली। मंत्री ने जिला पंचायत सभागार में आयोजित कार्यक्रम में राजकीय ममता विद्यालय कौड़िहार के 10 दिव्यांग बच्चों को एम0आर0 टूल किट, उत्तर प्रदेश माटीकला बोर्ड के तीन लाभार्थिंयों को इलेक्ट्रानिक पगमिल का निःशुल्क वितरण, पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग द्वारा संचालित कम्प्यूटर प्रशिक्षण योजना के 8 अभ्यर्थिंयों को ओ-लेवल प्रमाणपत्र, उद्योग विभाग के पांच लाभार्थिंयों को ओडीओपी टूल किट (बेकरी) का वितरण किया। मंत्री ने मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान के अन्तर्गत 12 लाभार्थिंयों को, मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार के अन्तर्गत 2 लाभार्थिंयों को, एक जनपद एक उत्पाद मार्जिन मनी योजना के अन्तर्गत 1 लाभार्थीं को डेमो चेक का वितरण किया। उन्होंने श्रम विभाग की बाल श्रमिक विद्या योजना के तहत 3 निराश्रित बाल श्रमिकों को छात्रवृत्ति दिए जाने का प्रमाणपत्र व समाज कल्याण विभाग के मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के अन्तर्गत 07 लाभार्थिंयों को एवं समाज कल्याण विभाग के मुख्यमंत्री अभ्युदय योजनान्तर्गत चयनित 5 छात्रों को प्रमाणपत्र का वितरण किया। मंत्री ने महाकुम्भ-2025 में उत्कृष्ट एवं सराहनीय कार्य करने हेतु 15 जनपद स्तरीय अधिकारियों एवं सिविल डिफेंस व व्यापार मण्डल के पदाधिकारियों को भी प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। मंत्री ने महाकुम्भ-2025 में व उत्कृष्ट शिक्षण व्यवस्था वाले बेसिक शिक्षा विभाग के 27 शिक्षक-शिक्षिकाओं को भी सम्मानित किया।
मंत्री नन्द गोपाल गुप्ता नंदी जी ने अपने सम्बोधन में कहा कि प्रधानमंत्री के सतत् मार्गदर्शन व मुख्यमंत्री के कुशल नेतृत्व में उत्तर प्रदेश निरंतर, दिन-प्रतिदिन, नित नये विकास के आयाम को छू रहा है। मंत्री ने कहा कि उत्तर प्रदेश के समग्र व चौमुखी विकास के लिए हमारी सरकार ने समर्पित भाव के साथ कार्य करते हुए गौरवशाली 8 वर्ष पूर्ण किए है। डबल इंजन की हमारी सरकार ने जनकल्याणकारी एवं अंत्योदय के मंत्र को आत्मसात् करते हुए प्रत्येक क्षेत्र में एवं प्रत्येक वर्ग के व्यक्ति के उत्थान के लिए द्वार खोलने का कार्य किया है।
हमारी सरकार ने प्रधानमंत्री का संकल्प-सबका साथ-सबका विकास-सबका विश्वास-सबका प्रयास सिर्फ नहीं है नारा, ये है उद्देश्य हमारा, यह धरातल पर दिखायी दे, इसके लिए लगातार कार्य कर रही है, जिससे विगत 8 वर्षों में उत्तर प्रदेश भारत की सांस्कृतिक, आर्थिक व औद्योगिक विकास की राजधानी बनकर उभरा है। मंत्री ने कहा हमारी सरकार में बिना किसी पक्षपात, भेदभाव, सिफारिश व बिना पैसा दिए प्रतियोगी परीक्षाओं में मेरिट के आधार पर सरकारी नौकरियां युवाओं को उपलब्ध करायी जा रही है। मंत्री ने कहा कि महाकुम्भ-2025 के दिव्य एवं भव्य आयोजन में प्रयागराज में 66 करोड़ से अधिक लोग आये और ये श्रद्धालु प्रयागराज से काशी, अयोध्या, चित्रकूट, नैमिशारण्य, विंध्याचल व अन्य धार्मिक स्थानों पर भी गये, जिससे प्रदेश की अर्थव्यवस्था में लगभग 3 लाख 30 हजार करोड़ का वृद्धि हुई है। इसके साथ ही एकता के महाकुम्भ के आयोजन से सनातम धर्म, भारतीय संस्कृति व पर्यटन को बढ़ावा मिला और चेतना व सनातन मूल्यों की ऊंचाईयों से दुनिया अवगत हुई।
मंत्री ने कहा कि पिछले 8 वर्षों में जनता से जुड़ी विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं का जनता को भरपूर लाभ मिला है और जनता ने सरकार को अपना भरपूर आशीर्वाद भी प्रदान किया है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री देश की 140 करोड़ आबादी को अपना परिवार मानते हुए उनके कल्याण के लिए दिन-रात काम कर रहे है। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार के पूर्व वोट बैंक की राजनीति के अतिरिक्त विकास की कोई बात नहीं होती थी। आजादी के बाद उत्तर प्रदेश में केवल दो ही एयरपोर्ट थे, वर्तमान समय में आज प्रदेश को 16 घरेलू और 5 इण्टरनेशनल एयरपोर्ट वाला देश का पहला राज्य बनने का गौरव प्राप्त हुआ है। वर्तमान समय में प्रदेश में 16 हजार किमी की रेल कनेक्टीविटी है।
मंत्री ने कहा कि हमारी सरकार के 8 वर्ष निश्चित रूप से उत्तर प्रदेश के 24 करोड़ लोगो के सेवा, सुरक्षा व सुशासन के लिए, गरीब कल्याण के लिए, जनसेवा के लिए, औद्योगिक विकास व आर्थिक समृद्धि के लिए, कानून व्यवस्था की मजबूती व माफिया तत्वों के समूल नाश के लिए और विरासत के साथ-साथ विकास का संकल्प साकार करने के लिए समर्पित है। उत्तर प्रदेश निवेश, निर्माण, निर्यात को सुदृढ़ करते हुए वन ट्रिलियन डॉलर की इकोनॉमी बनने की दिशा में अग्रसर है और आज देश-विदेश के इन्वेस्टर्स उत्तर प्रदेश में निवेश कर रहे है। उत्तर प्रदेश सुरक्षित परिवेश, सुरक्षित निवेश मॉडल के रूप में स्थापित हुआ है और हमने इन्वेस्टर्स का विश्वास व भरोसा जीता है। हमारी सरकार सभी के हितो का ध्यान रखते हुए बिना किसी भेदभाव के जाति, धर्म से ऊपर उठकर सबके विकास व समृद्धि के लिए कार्य कर रही है।
मंत्री ने प्रदेश सरकार के सेवा, सुरक्षा व सुशासन के 8 वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में प्रदेश सरकार की 8 वर्षों की उपलब्धियों के बारे में विस्तार से बताया। कार्यक्रम का संचालन डॉ0 प्रभाकर त्रिपाठी ने किया।
इस अवसर पर महानगर अध्यक्ष संजय गुप्ता व अन्य जनप्रतिनिधिगणों अलावा अतिरिक्त पुलिस आयुक्त डॉ0 अजय पाल शर्मा, मुख्य विकास अधिकारी गौरव कुमार सहित सभी सम्बंधित विभागों के अधिकारीगण उपस्थित रहे।
राम आसरे