
#Etah…
जनपद की एम्बुलेंस सेवा फिर बनी चर्चा का केंद्र
◾चलती हुई एम्बुलेंस बनी अस्पताल
◾एम्बुलेंस में हुई महिला की डिलीवरी
निधौली कलाँ इलाक़े के एक गाँव निवासी महिला को प्रसवपीड़ा हुई, उसके परिजनों ने आकस्मिक सेवा के तौर पर सरकारी एम्बुलेंस को फ़ोन करके बुलाया, मात्र 12 मिनट में एम्बुलेंस गांव पहुँच गयी और एम्बुलेंस चालक और स्टाफ़ उसे निधौली कलाँ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर भर्ती करने के लिए लेकर चले, निधौली कलाँ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर लाते वक़्त रास्ते में महिला की हालत बिगड़ने लगी। एम्बुलेंस को सड़क किनारे खड़ा करके गाडी पर तैनात EMT शिशुपाल एवं एम्बुलेंस स्टाफ़ ने अपनी सूझ-बूझ का परिचय देते हुए गाड़ी में ही उसकी डिलीवरी करा दी और जच्चा-बच्चा की जान बचा दी।
इस पूरे घटनाक्रम के बाद परिजनों ने राहत की साँस ली और एम्बुलेंस स्टाफ़ को नेक दुआएँ दी हैं, पूरा मामला आजकल जनचर्चा का केंद्र बना हुआ है।