
जनपद एटा में एटा नगर के रेलवे पुल के पास कूड़े के ढेर से उठने वाला धुआं सुबह शाम दिन रात लोगों को फेफड़ों के रोग बांट रहा है । जिला प्रशासन इस धुएं से पूरी तरह अनजान है , यह जहरीला धुआं असरौली के कुछ हिस्से के साथ – साथ संगम विहार कॉलोनी और जीटी रोड के किनारे रहने वाले लोगों के लिए मुसीबत बना हुआ है ।
ऐसा नहीं है कि यह धुआं किसी को दिखाई नहीं देता है या कोई इससे प्रभावित नहीं है , लेकिन यह धुआं जिले के आला प्रशासनिक अधिकारियों को परेशान नहीं कर पा रहा है इसलिए इसे रोकने का कोई इंतजाम नहीं हो रहा है । काफी लंबे समय से चल रहे इस धुएं के कार्यक्रम को देखकर लगता है कि की वायु प्रदूषण को रोकने का कोई प्रयास उत्तर प्रदेश में नहीं हो रहा है , उत्तर प्रदेश में प्रदूषण नियंत्रण का कार्यक्रम मजाक बनकर रह गया है ।
इस धर के कारण तमाम लोगों को सांस लेने में दिक्कत और फेफड़ों की दूसरी बीमारियां हो चुकी है लेकिन मजाल है कि इस धुएं को रोका जाए ।