
दुकानदारों का तर्क है कि नई नीति लागू होने से पहले उन्हें अपना सारा पुराना स्टॉक खत्म..!
नुकसान से बचने के लिए दुकानदार शराब पर भारी छूट..!!
हुई एक के साथ एक फ्री शराब ज्यादा ज्यादा पिया करो..
उत्तर प्रदेश में शराब विक्रेताओं ने अपना पुराना स्टॉक खत्म करने के लिए एक बंपर ऑफर दे दिया हुआ है! शराब पर भारी छूट देने का फैसला हुआ है, इसका एक कारण यह है कि राज्य में नई शराब नीति आने वाली है जिसके तहत नए टेंडर जारी किए जाएंगे! ऐसे में जल्दी में स्टॉक खत्म करने के लिए एक शराब की बोतल पर दूसरी बोतल फ्री दी गई है!मुजफ्फरनगर के कई ठेकों पर लंबी लाइनें लगी हुई देखी गई हैं!लखनऊ समेत कई दूसरे जिलों में दुकानदारों ने बड़े-बड़े पोस्टर लगा दिए हैं, जोर देकर बोला जा रहा है कि सस्ते में शराब खरीदें! दुकानदारों का तर्क है कि नई नीति लागू होने से पहले उन्हें अपना सारा पुराना स्टॉक खत्म करना पड़ेगा, अगर ऐसा नहीं हुआ तो भारी नुकसान उठाना पड़ सकता है। इसी वजह से एक बोतल पर दूसरी फ्री तक देने की बात हो रही है।यहां पर समझने वाली बात यह है कि दुकानदार मजबूरी में यह बंपर ऑफर लेकर आए हैं। उन्होंने तो सरकार से मांग की थी कि 31 मार्च से पहले ही शराब का बचा हुआ स्टॉक वापस ले लिया जाए। लेकिन सरकार ने ऐसा कुछ नहीं किया, इसी वजह से अब नुकसान से बचने के लिए दुकानदार शराब पर भारी छूट देने को मजबूर हो गए हैं। वे हर कीमत पर अपना स्टॉक खत्म करना चाहते हैं।
मुजफ्फरनगर की कई शराब दुकानों पर लोगों में होड़ मच चुकी है, वे बंपर ऑफर का फायदा उठाना चाहते हैं।अब यहां पर समझने वाली बात यह है कि अगर राज्य सरकार ने पुराने स्टॉक को वापस नहीं लिया तो उस स्थिति में शराब पर चल रहा यह ऑफर 31 मार्च तक ऐसे ही जारी रहने वाला है।