
जनपद न्यायालय, प्रयागराज में 01 (एक) विशेष न्यायिक मजिस्ट्रेट की नियुक्ति के लिए निर्धारित अर्हता रखने वाले व्यक्ति 25 मई तक करें आवेदन
प्रयागराज। उच्च न्यायालय के अनुपालन में जनपद न्यायालय, प्रयागराज में 01 (एक) विशेष न्यायिक मजिस्ट्रेट की नियुक्ति की जानी है। अतः उपरोक्त नियुक्ति में, जो व्यक्ति भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता (BNSS) की धारा-11 में उल्लिखित विशेष न्यायिक मजिस्ट्रेट की शर्त पूरी करते हों और जो सरकार के अधीन कोई पद धारण करता हो अथवा धारण किया हो तथा विधि में उपाधि धारक हो अथवा लीगल अफेयर्स से सम्बन्धित मामलों में विशेष अनुभव रखते हों एवं इस पद का कार्यकाल पदभार ग्रहण करने की तिथि से 04 वर्ष या 70 वर्ष की आयु प्राप्ति तक, जो भी पहले हो, होगा, वे व्यक्ति माननीय उच्च न्यायालय की आधिकारिक वेबसाइट “www-allahabadhighcourt-in” से आवेदन पत्र डाउनलोड करके निर्धारित प्रारूप पर आवेदन भर कर, अपने अन्तिम 05 वर्ष की वार्षिक प्रविष्टि के साथ संलग्न कर (पूर्व में जो आवेदक विशेष न्यायिक मजिस्ट्रेट के पद पर कार्यरत रहे हैं, उन्हें अपने 04 निर्णय की प्रतियाँ आवेदन पत्र के साथ संलग्न करना होगा। उन्हें 05 वर्ष की वार्षिक प्रविष्टि संलग्न करने की आवश्यकता नहीं है।), पूर्णतया भरे हुए आवेदन पत्र मूल रूप में दिनांक 25 मई 2025 की सायंकाल 05ः00 बजे तक अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश, कक्ष संख्या-1, जनपद न्यायालय, प्रयागराज के कार्यालय को प्रेषित करें, जिससे विशेष न्यायिक मजिस्ट्रेट, प्रयागराज की नियुक्ति के लिए माननीय उच्च न्यायालय, इलाहाबाद को संस्तुति की जा सके।
राम आसरे