एटा big ब्रेकिंग
पिलुआ थाने में संदिग्ध परिस्थितियों में लगाई आरक्षी ने फांसी, हुई मौत।

पिलुआ कोतवाली में तैनात था आरक्षी रविंद्र कुमार-बुलंदशहर जिले के काकोड थाना क्षेत्र के गांव सलेमपुर जाट का निवासी था मृतक आरक्षी रविंद्र कुमार।
थाना परिसर के सर्वेन्ट कवाटर में संदिग्ध परिस्थितियों में फंदे पर झूलता मिला आरक्षी रवेन्द्र।
सूचना पर पहुंची पुलिस ने आरक्षी को फंदे से उतारकर भिजवाया मेडिकल कॉलेज की इमरजेंसी-चिकित्सको ने आरक्षी के चिकित्सीय परीक्षण के बाद किया मृत घोषित।
पुलिस के अनुसार मृतक आरक्षी का हापुड़ में चल रहा था उपचार-पिलुआ कोतवाली के सर्वेन्ट कवाटर परिसर का पूरा मामला।