
जौनपुर जिला कारागार में वर्चस्व के लिए सोनू सिंह और मंगेश यादव गुट भिड़े थे। खाना पहले लेने को लेकर विवाद हुआ था। मारपीट में दो बंदी रक्षक समेत 15 घायल हुए।
जिला कारागार में शनिवार को सुबह वर्चस्व के लिए सोनू सिंह और मंगेश यादव गुट के बंदी आपस में भिड़ गए। कहासुनी के बाद दोनों गुटों में जमकर मारपीट हो गई। इसमें दो बंदी रक्षक और 13 बंदी घायल हो गए। दो घायलों का इलाज जेल अस्पताल में चल रहा है।
घटना का पता तब चला, जब रविवार को सुबह डीएम व एसपी जिला कारागार का निरीक्षण करने पहुंचे थे। इसके बाद दोनों गुटों के आठ बंदियों को पुलिस ने चिह्नित कर अलग-अलग बैरकों में रखा है। घटना के बाद पुलिस को अलर्ट कर दिया गया है। रविवार की देर शाम छह बंदियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराकर उनको प्रयागराज, वाराणसी, सुल्तानपुर और गाजीपुर की जेलों में भेजा गया।