शहादत दिवस पर रुद्रपुर में श्रद्धांजलि सभा, जुलूस; भगत सिंह की मूर्ति लगाने का प्रस्ताव पारित



उधम सिंह नगर,रुद्रपुर,

शहीद-ए-आज़म भगत सिंह, सुखदेव, राजगुरु के शहादत दिवस पर आज श्रमिक संयुक्त मोर्चा ऊधमसिंह नगर के बैनर तले शुक्ला पार्क रुद्रपुर में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के पश्चात् भगतसिंह चौक तक जुलुस निकाला गया। जहाँ भगत सिंह पार्क की दुर्दशा और मूर्ति हटाने के खिलाफ नींद प्रस्ताव पारित किया गया और पार्क में शहीद-ए-आज़म की जल्द से जल्द आदमकद मूर्ति स्थापित करने की माँग हुई।

इस दौरान जोशो खरोश के साथ में क्रांतिकारी नारे लगाए गए और गीत गए गए, शहीदों को क्रांतिकारी सलाम पेश किया गया और उनके बताये गए मार्ग पर चलकर भेदभाव, नफरत और पूंजीवादी लूट के खिलाफ मेहनतकश की संग्रामी एकता करने और सच्ची आज़ादी के उनके अधूरे सपनों को साकार करने का संकल्प लिया गया। साथ ही इजराइल द्वारा फिलिस्तीन में किये जा रहे नरसंहार की वक्ताओं ने घोर निंदा की। फिलिस्तीनी जनता के समर्थन में दो मिनट का मौन रखकर एकजुटता व संवेदना व्यक्त की गईं।

कार्यक्रम में श्रमिक संयुक्त मोर्चा, क्रान्तिकारी लोक अधिकार संगठन, सेंटर फॉर स्ट्रगलिंग ट्रेड यूनियन्स (CSTU), इंकलाबी मजदूर केंद्र (IMK), मजदूर अधिकार संघर्ष अभियान (मासा), इंट्रार्क मजदूर संगठन, रॉकेट रिद्धि सिद्धि कर्मचारी संघ, एलजीबी वर्कर्स यूनियन, ऑटो लाइन एम्पलाई यूनियन, करोलिया लाइटिंग इम्पालाइज यूनियन, यजाकी वर्कर्स यूनियन, नेस्ले कर्मचारी संगठन, भगवती एम्पलाइज यूनियन, डेल्टा एम्पलाइज यूनियन, बडवे एम्पलाइज यूनियन, डॉल्फिन मजदूर संगठन, एडिएंट कर्मकार यूनियन, बीएसटी टेक्सटाइल, महिंद्रा कर्मकार यूनियन, ऐरा श्रमिक संगठन, सीएनजी टेंपो यूनियन आदि बड़ी संख्या में सिडकुल के मजदूर साथी उपस्थित रहे।

About The Author

निशाकांत शर्मा (सहसंपादक)

यह खबर /लेख मेरे ( निशाकांत शर्मा ) द्वारा प्रकाशित किया गया है इस खबर के सम्बंधित किसी भी वाद - विवाद के लिए में खुद जिम्मेदार होंगा

Learn More →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अपडेट खबर के लिए इनेबल करें OK No thanks