अखिल भारतीय यादव महापरिषद के बैनर तले मनाया होली मिलन समारोह

अखिल भारतीय यादव महापरिषद के बैनर तले मनाया होली मिलन समारोह
समारोह मे वरिष्ठ जनों ने दिये यादवो के उत्थान हेतु सुझाव
राकेश गांधी की पहल को आगुन्तकों ने सराहा।
एटा- अखिल भारतीय यादव महापरिषद के बैनर तले शहर के चंद्रास्वामी इंटर कॉलेज में होली मिलन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें यादव बंधुओ ने बढ-चढ कर हिस्सा लिया गया। होली मिलन कार्यक्रम के आयोजक राकेश गांधी ने होली मिलन कार्यक्रम के साथ-साथ यादवों के उत्थान हेतु वरिष्ठ जनों से सुझाव एवं परिचर्चा की।कार्यक्रम का शुभारम्भ शहर के प्रतिष्ठित समाज सेवी चेतन बाबू यादव,शिवपालसिंह यादव,किसान नेता अखिल यादव,व सुरेन्द्र शास्त्री द्वारा भगवान श्रीकृष्ण और राधारानी की प्रतिमा को पटका पहना कर किया।
उक्त अबसर पर विभिन्न बक्ताओं ने यादवों के इतिहास, और संघर्ष के बारे मे बताया ।आजादी से लेकर चीन के रेजांगला पर भी यादवो के जौहर पर चर्चा की।साथ ही यादवो को कई कुरीतियों से बचाने पर भी बल दिया गया। यादवो को शराब से बचाने तथा कथा बाचकों को खासकर यादवों के कार्यक्रम मे फूहड़ता, एवं अश्लीलता से दूर रखते हुये अच्छी शिक्षा व अच्छे संस्कार वान बनने पर जोर दिया गया।इसके साथ ही दूसरे समाज के लोगों के साथ मित्रवत व्यवहार रखते हुये यादवो के व्यापार को सहयोग करने पर भी बल दिया गया।बक्ताओं मे आचार्य सूरजदेव,भीषमपाल सिंह यादव, अखिल संघर्षी,शिवपाल सिंह यादव, चेतन बाबू यादव,छोटेसिंह यादव, शास्त्री बिजेन्द्र सिंह यादव,शास्त्री सुरेन्द्र सिंह यादव शास्त्री ओमदेव यादव, रामौतार आर्य आदि शामिल थे।कार्यक्रम के आयोजक राकेश गान्धी ने आये हुये सैकडों गणमान्य जनों का पटका पहना कर स्वागत व सम्मान किया। तथा हर माह इस तरह की विचार गोष्टी करने का संकल्प लिया।व आये हुये आगुन्तको का आभार जताया। पत्रकार जसवन्त सिंह यादव

About The Author

निशाकांत शर्मा (सहसंपादक)

Learn More →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

× अब ई पेपर यहाँ भी उपलब्ध है
अपडेट खबर के लिए इनेबल करें OK No thanks