
यूपी(संभल) : जामा मस्जिद कमेटी के सदर एडवोकेट जफर अली गिरफ्तार, हिंसा भड़काने का आरोप
संभल हिंसा मामले में पुलिस ने जामा मस्जिद कमेटी के सदर जफर अली एडवोकेट को गिरफ्तार कर लिया। भारी पुलिस तैनाती के साथ जफर अली एडवोकेट को अदालत में पेश करने के लिए चंदौसी के लिए रवाना हुई। पुलिस का कहना है कि 24 नवंबर को जफर अली एडवोकेट ने लोगों को भड़काने का काम किया था, उसके बाद ही हिंसा भड़की।
इससे पहले पुलिस ने जामा मस्जिद कमेटी के सदर एडवोकेट जफर अली को हिरासत में लेकर सदर कोतवाली में जफर अली से पूछताछ की। 24 नवंबर को संभल की शाही जामा मस्जिद में हुए सर्वे के दौरान अचानक हिंसा भड़क गई थी। इस दौरान पुलिस पर भी पथराव हुए। गोलीबारी और आगजनी की डराने वाली तस्वीरें सामने आई थीं। पुलिस तभी से मामले की जांच कर रही है।