
विभिन्न विभागो की लाभार्थी परक योजनाओ के भी लगाए जायेंगे स्टाल
जिलाधिकारी ने बैठक कर भव्य तैयारियों के सम्बन्ध में सम्बन्धित अधिकारियों को दिया निर्देश
एटा 23 मार्च 2025- प्रदेश सरकार के ‘‘सेवा, सुरक्षा व सुशासन’’ की नीति के 08 वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर प्रदेश सरकार की उपलब्धियो व नीतियो को जन सामान्य को अवगत कराने के दृष्टिगत आगामी 25, 26, 27 मार्च 2025 को जनपद मुख्यालय पर जनेश्वर मिश्र हॉल के भव्य प्रांगण में भव्य आयोजन किया जा रहा हैं।जिलाधिकारी प्रेमरंजन सिंह ने सभी अधिकारियों के साथ तैयारियो के सम्बन्ध में बैठक कर आवश्यक दिशा निर्देश देते हुए कहा है कि जनपद के सभी विभागो में संचालित जन कल्याणकारी योजनाओं से सम्बन्धित स्टाल लगाकर लोगो को योजनाओं की जानकारी देते हुए लाभान्वित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य विभाग की योजनाओं से सम्बन्धित स्टाल भी लगाया जाएगा, जिला समाज कल्याण अधिकारी, पिछड़ा वर्ग कल्याण, दिव्यांग कल्याण विभाग के द्वारा वृद्धावस्था पेंशन, दिव्यांग पेंशन/प्रमाण पत्र, विधवा पेंशन के पात्र लाभार्थियो को वही पर आवेदन कराकर फार्म भराया जाए ताकि उनका चयन कर उन्हें योजनाओं से लाभान्वित किया जा सकें। जिला विद्यालय निरीक्षक व जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को योजनाओं के स्टाल लगाने साथ ही स्कूली बच्चों से वाद विवाद में भाषण प्रतियोगिता, रंगोली प्रतियोगिता, संस्कृति कार्यक्रम का आयोजन, उपायुक्त एन0आर0एल0एम0 के द्वारा समूह की महिलाओं के सफलता कहानी व अन्य कार्यक्रम आयोजित कराएं जाए। आंगनबाड़ी विभाग द्वारा अपने योजनाओं से सम्बन्धित स्टाल, आयुष्मान भारत के अलावा कृषि विभाग के द्वारा किसानो सम्बन्धित योजनाओं व कृषि यंत्र के स्टाल व लाभान्वित होने वाले किसानो को प्रमाण पत्र, स्वच्छता विभाग द्वारा स्वच्छता अभियान से सम्बन्धित कार्यक्रम व नुक्कड़ नाटक का आयोजन सुनिश्चित कराया जाए। उन्होंने कहा कि इस अवसर पर पर योजनाओं से सम्बन्धित लघु फिल्म तैयार कर प्रदर्शन तथा महाकुम्भ प्रयागराज के सफल से सम्बन्धित लघु फिल्म का प्रदर्शन कराया जाएगा। उन्होंने कहा कि तीन दिवसीय मेले में प्रत्येक दिन थीम आधारित विचार गोष्ठी/सवांद सम्मेलनो, अन्नदाता किसान की समृद्धि,महिला सशक्तिीकरण, अवसंरचना विकास, युवा एवं रोजगार, हस्तशिल्प एवं ओ0डी0ओ0पी0, उद्यमी समृद्ध व्यापार तथा अन्त्योदय से सर्वोदय थीम पर आधारित होने वाले क्षेत्रो में ख्यातिलब्ध जनो को प्रवक्ता के रूप में आमंत्रित प्रत्येक दिन सांय काल भव्य सांस्कृतिक कार्यक्र संस्कृति विभाग द्वारा सम्पन्न कराया जाएगा। इसके अतिरिक्त मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान, मुख्यमंत्री श्रम सम्मान योजना, पी0एम0 सूर्यघर, घर-घर मुफ्त बिजली योजना, आपरेशन कायाकल्प, ऋण/टूल किट योजना आदि से सम्बन्धित स्टाल लगाकर पात्र लाभार्थियों को लाभान्वित किया जाएगा।