
प्रारंभिक शिक्षा से उच्च शिक्षा हमारे संस्थानों में ग्रहण करने वाले शहर के बच्चों को रोजगार दिलाने का किया जाएगा भरपूर प्रयास
एटा। पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष एवं समाजसेवी राकेश गांधी ने पुलिस लाइन लालपुर स्थित अपने अगापे एसएमएस स्कूल में बच्चों के लिए फ्री बस सेवा शुरू करने जा रहे हैं, समाजसेवी एवं पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष राकेश गांधी ने हमारे संवाददाता से कहा कि हमारा मुख्य उद्देश्य है कि शहर के बच्चों को बेहतर शिक्षा मुहैया कराई जाए क्योंकि इंग्लिश मीडियम के नाम पर स्कूलों में बच्चों के परिजनों से अच्छी-खासी रकम वसूली जाती है जिसके चलते या तो बच्चे पढ़ाई छोड़ देते हैं या फिर बच्चों के परिजन बड़ी मुश्किल से बच्चों की फीस की व्यवस्था कर पाते हैं।
साथ ही हमारी बेटियों को स्कूल व कॉलेज जाने में काफी तकलीफ होती है, इसी परेशानी को देखते हुए मैं अपने विधालय में शहर के बच्चों के लिए बसों की फ्री व्यवस्था करने जा रहा हूं ताकि बेटियों को भी पढ़ाई करने में किसी भी प्रकार की परेशानी का सामना ना करना पड़े। साथ ही हमने अपने विधालय में अन्य स्कूलों के मुकाबले फीस भी बहुत कम रखी है जिससे शहर का गरीब व्यक्ति भी अपने बच्चों को बेहतर शिक्षा दिला सके।
शहर के दूरदराज इलाकों के बच्चे और बेटियां किसी अभाव में अपनी शिक्षा से वंचित ना रह जाएं, इसको ध्यान में रखते हुए फ्री बस सेवा शुरू की है, ये बसें छात्र- छात्राओं को शहर के दूरदराज इलाकों से शिक्षण संस्थान तक ले जाने और छुट्टी के बाद वापिस उनके घर तक छोड़ेंगी।
हमारे शिक्षण संस्थानों में शिक्षा ग्रहण करने वाले शहर के बच्चों के लिए रोजगार मुहैया कराने का किया जाएगा भरपूर प्रयास…..
समाजसेवी एवं पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष राकेश गांधी ने कहा कि शहर के बच्चों को फ्री बस सेवा उपलब्ध कराने के साथ ही हमारे शिक्षण संस्थानों से जो बच्चे प्रारंभिक शिक्षा से लेकर उच्च शिक्षा ग्रहण करेंगे उनके लिए रोजगार मुहैया कराने के लिए प्रयास किए जाएंगे जिससे बच्चे पढ़ाई पूर्ण करने के बाद बेरोजगार ना भटकें।