मैनपुरी –

सांसद रामजी लाल सुमन के बयान के विरोध में राजपूत करणी सेना ने मैनपुरी में जोरदार प्रदर्शन किया। करणी सेना के कार्यकर्ताओं ने रामजी लाल सुमन का पुतला दहन किया, भूख हड़ताल की और करहल रोड पर जाम लगाकर विरोध दर्ज कराया। प्रदर्शनकारियों ने सांसद को 24 घंटे के भीतर माफी मांगने का अल्टीमेटम दिया है, अन्यथा कड़े कदम उठाने की चेतावनी दी गई है।
करणी सेना के जिला अध्यक्ष शंकर सिंह भदौरिया ने कहा कि अगर माफी नहीं मांगी गई, तो पूरा क्षत्रिय समाज एकजुट होकर उन्हें सबक सिखाने का काम करेगा। यह पूरा मामला मैनपुरी के थाना कोतवाली क्षेत्र के करहल रोड स्थित महाराणा प्रताप चौक का बताया जा रहा है, जहां भारी संख्या में करणी सेना के कार्यकर्ता जुटे और प्रदर्शन किया।