
उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर के एक प्राथमिक विद्यालय में रमजान के दौरान इफ्तार पार्टी आयोजित करने के कारण एक शिक्षिका को निलंबित कर दिया गया है। शिक्षिका इरफाना नकवी ने सोमवार शाम 5 बजे स्कूल परिसर में यह इफ्तार पार्टी आयोजित की थी, जिसमें बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए। इस घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, जिसके बाद बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉ. लक्ष्मीकांत पांडेय ने जांच की और शिक्षिका को निलंबित करने का आदेश दिया। यह मामला शिकारपुर क्षेत्र के इस्लामिया प्राथमिक विद्यालय से जुड़ा है।