
पानी बचाएंगे तभी खुद बचेंगे- पवन कुमार
लोक दायित्व ने आज लगाया पानी की पाठशाला ……
विश्व जल दिवस के अवसर पर आयोजित हुई निबंध प्रतियोगिता…….
आजमगढ़। आज विश्व जल दिवस के अवसर पर लोक दायित्व ने पानी की पाठशाला चलाई। यह पाठशाला सगड़ी तहसील के बाबा शुभकरन पूर्व माध्यमिक विद्यालय में आयोजित की गई। विश्व जल दिवस के अवसर पर विद्यालय के छात्र/छात्राओं ने निबंध प्रतियोगिता, श्लोगन, कहानी तथा कविता वाचन आदि प्रतियोगिता में हिस्सा लिया। श्रेणी के अनुसार सभी बच्चों को लोक दायित्व संस्था द्वारा पुरस्कृत भी किया गया। पानी के गहराते संकट पर बच्चों को विषय से अवगत कराते हुए लोक दायित्व के केंद्रीय संयोजक पवन कुमार ने कहा कि "हम पानी बचाएंगे, तभी खुद बचेंगे। पानी की पाठशाला के लिए प्राथमिक एवं जूनियर के बच्चों को इसलिए लक्षित किया गया है क्योंकि बच्चे संवेदनशील होते है अतः इन बच्चों में पानी बचाने की आदत डाली जा सकती है।"
बच्चों को पानी बचाने के तरीके, और जल प्रदूषण से बचाव के व्यवहारिक तरीके बताये गए। सहभागी प्रतियोगियों में प्रथम द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले बच्चों को लोक दायित्व द्वारा पुरस्कृत किया गया तथा शेष बच्चों को सांत्वना पुरस्कार दिया गया।
बच्चों ने “बूंद-बूंद हैं आंख का पानी” कविता का पाठ किया और पानी की पाठशाला सम्पन्न हुई।
पाठशाला में बाबा शुभकरन पूर्व माध्यमिक विद्यालय के सभी शिक्षकों ने सहयोग किया। बच्चों में पानी के विषय को लेकर उत्सुकता बरकरार रही। विद्यालय के अध्यापक राजेश सिंह ने बताया कि पानी की पाठशाला निश्चित ही अनोखी एवं अद्भुत पाठशाला है जो आने वाले समय में जल संरक्षण के क्षेत्र में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी। सारी व्यवस्था देवेंद्र कुमार ने करवाई और लोक दायित्व को इस पाठशाला के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया।