
सहाब सुधारों व्यवस्था बिगड़ रही हैं।
एटा। उत्तर प्रदेश के बिनली उपभोक्ताओं को समय से बिजली बिल ज़मां न करने पर भले तमाम तरह से परेशान किया जाता हो लेकिन ड्यूटी के प्रति लचर रह कर बिजली सम्बन्धी समस्याओं का समय से समाधान न करने वाले बिजली अफसरों को कभी दंडित नही किया जाता हैं। नतीजा सरकारी पगार पाने वालों की अनदेखी एवं मनमानी के कारण आम उपभोक्ताओं के अधिकारों का खुला हनन होता हैं। बाबजूद ऊपर से नीचे तक की मशीनरी को जैसे जंग लगी रहती हैं। शिकायतें मिल रही हैं सुधर सको तो ठीक अन्यथा जनता की आवाज़ मानेगा नहीं अभियान चलेगा …