पूर्णागिरि मेले के लिए इज्जतनगर मंडल ने मेला विशेष ट्रेन जारी कीं देखें समय सारणी

बरेली। पूर्णागिरि मेले के लिए पूर्वोत्तर रेलवे इज्जतनगर मंडल ने दो जोड़ी और मेला विशेष ट्रेनों की समय सारिणी जारी की है। ये अनारक्षित श्रेणी की ट्रेनें हैं। 05307/05308 टनकपुर-बरेली और 05309/05310 पीलीभीत-टनकपुर मेला विशेष ट्रेनों का संचालन 19 मार्च से 30 जून तक प्रतिदिन किया जाएगा। इससे श्रद्धालुओं को काफी सहूलियत होगी।
05308 बरेली-टनकपुर मेला विशेष ट्रेन बरेली जंक्शन से रात 2:05 बजे चलने के बाद बरेली सिटी, इज्जतनगर, भोजीपुरा, सेंथल, बिजौरिया, शाही, पीलीभीत, मझोला पकड़िया, खटीमा होते हुए अगले दिन तड़के 5:45 बजे टनकपुर पहुंचेगी। वापसी में 05307 टनकपुर-बरेली मेला विशेष ट्रेन रोज रात 9:20 बजे टनकपुर से चलने के बाद रात 12:55 बजे बरेली जंक्शन आएगी।

कासगंज-टनकपुर मेला विशेष गाड़ी
पूर्णागिरि मेले में श्रद्धालुओं की सहूलियत के लिए कासगंज-टनकपुर के बीच एक जोड़ी मेला विशेष ट्रेन का संचालन 16 मार्च से शुरू हो चुका है। इस ट्रेन का संचालन 30 जून तक प्रतिदिन किया जाएगा। 05451 कासगंज-टनकपुर मेला स्पेशल कासगंज से सुबह पांच बजे चलेगी। यह कछला, उझानी, बदायूं, रामगंगा होते हुए सुबह 7:42 पर बरेली जंक्शन व 7:58 बजे बरेली सिटी आएगी।

About The Author

पं.सत्यम शर्मा

Learn More →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अपडेट खबर के लिए इनेबल करें OK No thanks