
पटियाली ( कासगंज )
विकास खंड पटियाली के समस्त परिषदीय विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों एवं प्रबंध समिति के अध्यक्षों का शनिवार को एक दिवसीय ब्लॉक स्तरीय प्रशिक्षण आयोजित किया गया। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी सूर्य प्रताप सिंह के निर्देशन एवं खंड शिक्षा अधिकारी शशिकांत यादव की देखरेख में उक्त प्रशिक्षण स्टेशन रोड स्थित प्रज्ञान पब्लिक स्कूल में आयोजित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे वरिष्ठ शिक्षक राजेश द्विवेदी ने दीप प्रज्ज्वलन कर प्रशिक्षण कार्यक्रम की शुरुआत की। उक्त प्रशिक्षण के माध्यम से प्रबंध समिति के अध्यक्षों को समिति के खाता संचालन, नियमित बैठक एवं कार्य दायित्व निर्वहन को समझाया। खंड शिक्षा अधिकारी शशिकांत यादव ने कहा कि प्रशिक्षण में उपस्थित सभी प्रधानाध्यापक एवं समिति अध्यक्ष शैक्षिक उन्नयन हेतु अपनी भूमिका को ईमानदारी से निभाएं। उक्त एकदिवसीय प्रशिक्षण में सत्यप्रकाश पाल, सचिन वार्ष्णेय एवं वीरपाल संदर्भदाता के रूप में प्रशिक्षण दिया। इस अवसर पर प्राथमिक शिक्षक संघ अध्यक्ष अमित द्विवेदी, मंत्री वीरेंद्र सिंह, जूनियर शिक्षक संघ अध्यक्ष सत्यप्रकाश पाल सहित रीतेश शर्मा, सुनील कुमार शर्मा, विजेंद्र राजपूत, श्रीनिवास गुप्ता, अर्चना राठौर, अहिवरन सिंह, अभिनव शर्मा, मानवेंद्र सिंह बड़ी संख्या में शिक्षक एवं अन्य लोग उपस्थित रहे।