अखिल भारतीय कायस्थ महासभा का हुआ होली मिलन-एक-दूसरे को अबीर गुलाल लगाकर दीं त्योहार की शुभकामनाएं


-संगठन की मजबूती को लेकर भी हुई चर्चा
कासगंज। शहर के सोरों रोड स्थित एक निजी प्रतिष्ठान पर अखिल भारतीय कायस्थ महासभा का होली मिलन समारोह हुआ। इस दौरान सभी ने एक-दूसरे को अबीर गुलाल लगाकर होली की शुभकामनाएं दीं। इसके बाद संगठन की मजबूती पर भी चर्चा की।
कार्यक्रम का आयोजन शांतनु चौधरी के प्रतिष्ठान त्रिवेणी मार्वल्स पर हुआ। यहां अतिथियों के रूप में उपस्थित अतिथि अखिल भारतीय कायस्थ महासभा के प्रदेश सचिव नवल कुलश्रेष्ठ, एडवोकेट नारायण स्वरुप सक्सेना, डा. नीरज सक्सेना उपस्थित रहे। अध्यक्षता शांतनु चौधरी ने की। इस दौरान सभी कायस्थ बंधुओं ने अबीर गुलाल लगाकर, गले लगाकर एक-दूसरे को त्योहार की शुभकामनाएं दीं। इसके बाद नवल कुलश्रेष्ठ और शांतनु चौधरी ने संगठन की मजबूती को लेकर चर्चा की। उन्होंने कहा कि अखिल भारतीय कायस्थ महासभा प्रदेश नेतृत्व से जो भी कार्यक्रम दिए जायेंगे, उन्हें सभी पदाधिकारी मिलकर सफल बनाएंगे। एडवोकेट नारायण स्वरुप सक्सेना, डा. नीरज सक्सेना ने भी अपने विचार व्यक्त किए। बैठक में प्रथम बार आये कायस्थ बंधु अरविन्द सक्सेना, इफको में कार्यरत अमन सक्सेना का अभिनंदन किया गया। कवि मनोज मंजुल ने होली के गीत सुनाए। कार्यक्रम का संचालन अखिलेश सक्सेना ने किया। जिलाध्यक्ष केके सक्सेना, महामंत्री अजय सक्सेना, विजय सक्सेना ने अतिथियों का अभिनंदन किया। इस दौरान अचिंत सक्सेना, नवल किशोर सक्सेना, नवीन सक्सेना, आदित्य सरन सक्सेना, अलोक कुलश्रेष्ठ, लवनीश गहाराना, अरविन्द सक्सेना, अतुल सक्सेना, सोहित सक्सेना, मौजूद रहे।

About The Author

निशाकांत शर्मा (सहसंपादक)

यह खबर /लेख मेरे ( निशाकांत शर्मा ) द्वारा प्रकाशित किया गया है इस खबर के सम्बंधित किसी भी वाद - विवाद के लिए में खुद जिम्मेदार होंगा

Learn More →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अपडेट खबर के लिए इनेबल करें OK No thanks