
जनपद एटा
एटा ~ कोर्ट में चलने वाले केसों की बेहतर पैरवी एवं सुनवाई से संबंधित अन्य न्यायायिक कार्यों के निष्पादन एवं जनपदीय टॉप –10 अपराधियों के अभियोगों की गुणवत्तापरक पैरवी करने के दृष्टिगत ए.एसपी (अपराध) एटा श्री योगेन्द्र सिंह द्वारा जनपद के समस्त पैरोकारों की गोष्ठी आयोजित कर दिए आवश्यक दिशा निर्देश।