
एटा ! जनपद में सुदृढ़ कानून व्यवस्था बनाए रखने परिदृश्य वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्याम नारायण सिंह के निर्देशन में एवं अपर पुलिस अधीक्षक राजकुमार सिंह के निकट पर्यवेक्षण में वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत थाना कोतवाली देहात पर पंजीकृत मुअसं0 96/25 धारा 103(1) बीएनएस में वांछित चल रहे अभियुक्त जैकी पुत्र विक्रम सिंह निवासी रामपुर घनश्याम थाना कोतवाली देहात को कोतवाली देहात के इंस्पेक्टर क्राइम बेगराम सिंह कश्यप द्वारा गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्त के विरुद्ध थाना स्तर से आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।