
।।बधाई एवं मंगल कामना ।।
आज श्री मती सुनीता शर्मा जी निवासी जबलपुर मध्य प्रदेश को अखिल भारतीय भट्ट शक्ति पुंज ट्रस्ट परिवार अयोध्या जी की तरफ से जनपद जबलपुर का जनपद उपाध्यक्ष मनोनीत किया गया है ।आप एक सम्मानित एंव ऊर्जा वान कर्मठ पदाधिकारी है आपके ट्रस्ट परिवार अयोध्या जी में आने और जनपद उपाध्यक्ष मनोनीत होने पर आपका ट्रस्ट परिवार अयोध्या जी में बहुत बहुत स्वागत व अभिनन्दन साथ ही आपको बहुत बहुत बधाई एवं मंगल कामना। आपके आने से जबलपुर में मातृ शक्ति इकाई मजबूत होगी और ट्रस्ट परिवार को अपने लक्ष्य और उद्देश्य की पूर्ति में सुगमता भी होगी।
जय हो