
एटा ! जिलाधिकारी प्रेमरंजन सिंह द्वारा दिए गए निर्देशानुसार मुख्य विकास अधिकारी डॉ0 नागेंद्र नारायण मिश्र की अध्यक्षता में खादी तथा ग्रामोद्योग प्रोत्साहन योजना के अन्तर्गत जनपद में जिन ग्राम प्रधानों के द्वारा खादी ग्रामोद्योग की योजनाओं में विशेष रुचि लेकर ग्रामीण जनसामान्य को अधिक से अधिक रोजगार प्रदान किये जाने के फलस्वरुप प्रत्येक विकास खण्ड के दो-दो प्रधानों का चयन उपरान्त आज कुल 16 ग्राम प्रधानों को 2000.00 रु० नगद तथा अंग वस्त्र व प्रशस्ति पत्र प्रदान किये गये,ग्राम पंचायत आँन श्रीमती तारावती, विरामपुर सुरेन्द्र सिहं मैहनी सौरा सुरेश चन्द्र, दतेई श्रीमती शिवानी, कंचनगढी राकेश कुमार, पिलुआ नेत्रपाल, निधौली खुर्द श्रीदेवी, रजपुरा प्रवीन कुमार,नगवाई देवेश कुमार, देवकरनपुर हरिओम, पुन्हैरा गिरराज सिहं, वलीदादापुर प्रवेश यादव, विचौरागंग उमा दीक्षित, राया कु० रीना, खिरिया नगरशाह धीरेन्द्र सिहं, भलौल प्रमोद कुमार को सम्मानित किया गया, इस दौरान जिला ग्रामोद्योग अधिकारी अशोक सिंह द्वारा कार्यक्रम का संचालन किया गया।।