
कासगंज ! पुलिस अधीक्षक सुश्री अंकिता शर्मा के निर्देशन में वामा सारथी पुलिस वेलफेयर एसोसिएशन के तत्वाधान में गत गुरुवार को नवीन पुलिस लाइन परिसर स्थित मनोरंजन हॉल में भोपाल (म0प्र) के मशहूर जादूगर सब्बीर खाँन द्वारा पुलिसकर्मियों एवं उनके परिजनों व बच्चों के मनोरंजन के दृष्टिगत जादूगर एवं उनकी टीम द्वारा हैरतअंगेज जादूई करतब व खेल दिखाकर मनोरंजन किया गया । प्रस्तुत खेल की दर्शको द्वारा प्रशंसा की गई एवं कौतूहल उत्पन्न हुआ । खेल के दौरान नवीन पुलिस लाइन कासगंज में प्रतिसार निरीक्षक सहित अन्य पुलिस अधिकारी/ कर्मचारीगण एवं उनके परिवारीजन आदि मौजूद रहे !