
एटा,विश्व हिन्दू परिषद गौ रक्षा विभाग की एक आवश्यक बैठक का आयोजन कैम्प कार्यालय शान्ति नगर एटा पर शाम 6 बजे किया गया।बैठक की अध्यक्षता गौ रक्षा विभाग के प्रान्त अध्यक्ष अरविन्द सिंह चौहान ने की।बैठक में चारागाह की जमीन कब्जा मुक्त कराये जाने पर विचार विमर्श किया गया।
श्री चौहान ने कहाँ कि मेरे द्वारा कान्हा गौशाला मिलिक बन्हैरा,ब्लॉक शीतलपुर का औचक निरीक्षण किया गया जिसमें केयर टेकर हरी सिंह व श्यामबावू की लापरवाही सामने आयी तथा ग्रामीणों द्वारा यह भी अवगत कराया गया कि यहां पर 34-35 बीघा जमीन चारागाह की जमीन पर दबंगो ने कब्जा कर रखा है,जिसकी सूचना मैने मुख्य विकास अधिकारी महोदय एटा व मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी एटा को दी जिसमें मुख्य विकास अधिकारी एटा ने लापरवाह केयरटेकरो को हटाने की बात कही तथा चारागाह की जमीन को कब्जा मुक्त कराकर गोवंशो के लिए हरे चारे की बात कही लेकिन अधीनस्थ अधिकारी व कर्मचारीयो द्वारा आज तक अमल नहीं किया गया।जव कि मुख्य विकास अधिकारी ने गोवंशो को लेकर ठोस कदम उठाये तो गायों के नाम पर पैसे खाने वाले लूटेरों में खलबली मच गई।पूरे ब्रज प्रान्त में गोकंशी पर लगाम लगाने के उद्देश्य से वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्याम नारायण सिंह एटा व पुलिस अधीक्षक कासगंज अंकिता शर्मा ने बीड़ा उठाया है की गोकशी करने वालों को किसी हाल में बक्सा नहीं जाएगा नहीं जाएगा तथा दोनों जनपदों में अलीगंज व सहावर के पास पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तारी भी हुई है।ऐसा ही प्रयास अगर पूरे ब्रज प्रान्त में हो तो गोकशी पर तत्काल रोक लग सकती है।जिला एटा मे जिलाधिकारी महोदय,मुख्य विकास अधिकारी,तथा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय एटा व जिला कासगंज मे पुलिस अधीक्षक महोदया व अपर पुलिस अधीक्षक कासगंज तथा अपर पुलिस अधीक्षक एटा हमेशा गोवंशो को लेकर काफी सक्रिय रहते हैं।अगर इसी तरह से अधीनस्थ अधिकारी व कर्मचारी भी सक्रिय हो जाये तो पूरे ब्रज प्रान्त में एक भी गोकशी की घटना नहीं हो सकती है।
श्री चौहान ने कहाँ कि मेरी वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय से आग्रह है कि गोकशी करने बालों पर रासुका, गैंगस्टर,एन.एस.ए जैसी संगीन धाराओं में कार्यवाही की जाये ताकि फिर भविष्य में पुनरावृत्ति न करें।मुस्लिम समुदाय के लोग हमारी गाय माताओं को काटते हैं तथा भाई चारे की बात करते हैं।
बैठक में,आशीष फौजी,हर्ष राठौर, हिमांशु वर्मा,मोहित यादव,विवेक राठौर,संजय सिंह, जितेन्द्र कुमार,आदि उपस्थित थे।