सदस्य राज्य महिला आयोग द्वारा जनसुनवाई कार्यक्रम के पश्चात आंगनबाड़ी केंद्र बख्तियारी का भ्रमण

प्रयागराज। सदस्य राज्य महिला आयोग द्वारा जनसुनवाई कार्यक्रम के पश्चात आंगनबाड़ी केंद्र बख्तियारी का भ्रमण किया गया जहां पर चलाए जा रहे हैं कार्यक्रमों और बच्चों की विकास के कार्यों को देखकर संतोष व्यक्त किया गया तथा उसे जारी रखने के निर्देश दिए गए। तत्पश्चात जिला कारागार की महिला बंदी गृह का परीक्षण किया गया। वहां की स्वच्छता एवं महिला बंदियों के बच्चों की शिक्षा से काफी प्रसन्नता व्यक्त की गई और उन्हें बेहतर सुविधाएं तथा कार्यों में व्यस्त रखने के निर्देश दिए गए। इसके बाद कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय चाका प्रयागराज का निरीक्षण किया गया तथा विद्यालय में आवासित बालिकाओं से उनका हाल जाना गया। कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय को उच्चीकृत किए जाने के संबंध में भी कार्रवाई किए जाने की अपेक्षा जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी से की गई। इसके बाद जिला महिला चिकित्सालय का निरीक्षण किया गया और वार्डों में भर्ती महिलाओं से मुलाकात कर महिला चिकित्सालय की सुविधाओं के बारे में जानकारी ली गई तथा उनके जल्द स्वस्थ होकर घर जान की कामना की गई। इसी प्रकार SNCU वार्ड में भर्ती नवजात बच्चों का भी हाल जाना गया और भर्ती महिलाओं एवं बच्चों को बेहतर से बेहतर सुविधा शासन की मंशा के अनुरूप उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए। तत्पश्चात जनपद में संचालित राजकीय महिला शरणालय का निरीक्षण कर आवासित महिलाओं से उपलब्ध कराई जा रही सुविधाओं के बारे में जानकारी ली गई और उनके कुशलक्षेम जाना गया तथा उपलब्ध कराई जारी व्यवस्था और साफ सफाई को देखकर संतोष व्यक्त किया गया।
राम आसरे

About The Author

निशाकांत शर्मा (सहसंपादक)

Learn More →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

× अब ई पेपर यहाँ भी उपलब्ध है
अपडेट खबर के लिए इनेबल करें OK No thanks