जमीनी विवाद में भाईयों में मारपीट

प्रयागराज। ग्राम रसूलपुर बारो थाना उतराव, प्रयागराज में जमीनी विवाद में सरकारी नाली को लेकर 14 अक्टूबर 2024 विवाद हो गया था। जिसमें सरकारी नाली से सटा हुआ महादेव का खेत है। रात में गुलाब चंद नामक व्यक्ति का पानी जा रहा था। पाइप द्वारा पाइप फट जाने के कारण गुलाब का पानी महादेव के खेत में चला गया। सुबह 5:00 बजे महादेव आते हैं और हमारे महावीर का नाम लेकर और हम लोग की मां बहन की गाली देते हैं। जब प्रमोद कुमार महादेव से पूछने गया की गली आप क्यों दे रहे हैं पानी गुलाब का गया है। इतने में आग बाबूला होकर प्रमोद के पिताजी के ऊपर वार करती है। दो चार रपट मारा भी गाली गलौज भी दिए। उसके बाद में इन्होंने थाने पर लिखित शिकायत भी किया। पीड़ित पक्ष व्दारा लिखित शिकायत थाने में दिया। पुलिस द्वारा जांच किया गया। जिसमें राजस्व का मैटर दिखाया गया। उसके बाद में 22 फ़रवरी 2025 को हमारा भाई राजेंद्र कुमार जो मानसिक रूप से विक्षिप्त है अपने बड़े भाई अनिल के घर खाना खाने के उद्देश्य जा रहा था। इतने में महादेव की पत्नी सोमवारी देवी ने उसे पागलवा पागलवा का के चिढ़ाने लगी। इतना सुनने के बाद राजेंद्र ने सोमवारी देवी से पूछने गया कि हमें क्यों पागल क्रयो कह रही हो। इस पर सोमवारी देवी ने ईट उठाकर राजेंद्र के ऊपर वार कर दिया जिससे वह बाल बाल बच गया। फिर महादेव भी राजेंद्र को काफी मारा पीटा जिसमें मारपीट में थोड़ा चोट सोमवारी देवी को भी आ गई। राजेन्द्र को बेड़ियों जकड कर मेडिकल टीम व्दारा हास्पिटल में भार्ती करवाया गया था। हम सब भाइयों को घटना की खबर होने पर अपने निजी चार पहिया वाहन से पीसी मौर्य मोहनगंज ले जाया गया। जहां पर उनकी मलहम पट्टी डॉक्टर द्वारा किया गया और कोई भयंकर छोटे नहीं थी। लेकिन उनकी आत्मा संतुष्टि के लिए डॉक्टर ने कहा की डॉक्टर तारीक अंसारी को दिखा दीजिए। हमने हमारी भाभी अंजू देवी इन लोगों को अपने निजी वाहन से ले जाकर रेड स्टार हॉस्पिटल त्रिवेणीपुरम डॉक्टर तारीक अंसारी को दिखाया गया। वहां पर जाने के बाद इनका लड़का अशोक कुमार हॉस्पिटल आया और एक लाख की हमसे डिमांड किया और कहा कि एक लाख रुपये हमें तत्काल दो नहीं तो तुम्हारे ऊपर तुम्हारे भाइयों को ऊपर तुम्हारे पिताजी के ऊपर मुकदमा दर्ज कर दूंगा और फर्जी में जेल भिजवा दूंगा। हमने कहा भैया हमारे पास एक लाख रुपए इस समय नहीं है। आप इलाज कराओ जो पैसा लगेगा मैं घर से मंगवा कर अस्पताल में दूंगा। इतने पर उनकी बड़ी लड़की उर्मिला देवी इनका लड़का अशोक कुमार हम दोनों से गाली गलौज एवं मारपीट किया और अस्पताल से भगा दिया।
इसके बाद इन्होंने 23 फ़रवरी 2024 को थाने में दबाव बनाकर मुकदमा लिखवा दिया। जिसमें हमारे भाई राजेंद्र कुमार पिता महावीर भाई महेंद्र कुमार और मैं प्रमोद कुमार के ऊपर मुकदमा लिखवाया गया बिना मेडिकल काराये। मुकदमा लिखने के बाद मेडिकल कराया गया। रिपोर्ट एकदम नॉर्मल आया है। कोई इंजरी नहीं, कोई कटा फटा नहीं आया है।
महावीर के एक पुत्र जो मानसिक रूप से विक्षिप्त है और वाराणसी के मानसिक हास्पिटल में भार्ती था उसको जबरदस्ती बुला कर संगीन धाराओं में जेल भेज दिया गया जबकि उसको उपचार बहुत ही आवश्यक है। जेल में उसके साथ कुछ भी हो सकता है और किसी के ऊपर हमला भी कर सकता है या आत्मा हत्या भी कर सकता है। इस स्थिति में उसका जिम्मेदार कौन होगा।
विपक्षी गण काफी सातिर किस्म के लोग हैं जो कि गोली मारने की मारने की धमकी भी दे रहे हैं। पीड़ित परिवार इतना सहमा हुआ है कि होली का त्यौहार भी नहीं मनाया।

About The Author

निशाकांत शर्मा (सहसंपादक)

Learn More →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

× अब ई पेपर यहाँ भी उपलब्ध है
अपडेट खबर के लिए इनेबल करें OK No thanks