
कासगंज जनपद में भाजपा जिलाध्यक्ष की चिर प्रतीक्षित नियुक्ति पर न ए भाजपा जिलाध्यक्ष नीरज शर्मा की नियुक्ति पर सभी वर्गों की ओर से बधाई देने वालों का सिलसिला अनवरत जारी है जहां भाजपा के सदस्य और पदाधिकारियों ने नीरज शर्मा को बधाई देते हुए फूल मालाओं से लाद दिया। वहीं प्रदेश मंत्री और जिला प्रभारी पूनम बजाज जिला चुनाव अधिकारी देवेन्द्र चौधरी , निवर्तमान जिलाध्यक्ष के पी सिंह सोलंकी , पूर्व विधायक ममतेश शाक्य , डा .योगेन्द्र चौहान , मीडिया प्रभारी के के सक्सेना आदि को उपस्थित में उन्हें पुष्पाहार अर्पित करते हुए मिठाई खिलाकर कर बधाई दी।
जैसे ही प्रदेश मुख्यालय से नीरज शर्मा के निर्वाचित किए जाने की सूचना प्रदेश मुख्यालय से जिला चुनाव अधिकारी देवेन्द्र चौधरी को मिली और उन्होंने वहां उपस्थित लोगों को सूचना दी सभागार में उपस्थित भाजपाईयों ने करतल ध्वनि से भाजपा जिला कार्यालय सभागार को गुंजायमान कर दिया।
नवनिर्वाचित जिलाध्यक्ष नीरज शर्मा ने इस अवसर पर सभी का आभार और धन्यवाद प्रदर्शित करते हुए कहा कि वे पार्टी की मजबूरी के लिए पूरे मनोयोग से सभी को साथ लेकर चलने का प्रयास करैंगे और पार्टी ने जो जिम्मेदारी उन्हें सौंपी है उसे बखूबी निभाएंगे।