
ब्राह्मण सेवा समिति का होली मिलन समारोह ।
यहां आवास विकास कालोनी में भगवान परशुराम ब्राह्मण सेवा समिति ( रजि.) के तत्वावधान में अध्यक्ष अनुपम त्रिपाठी और युवा अध्यक्ष अमित उपाध्याय के सानिध्य में होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया जिसमें विप्र बन्धुओं ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। इसी तरह ब्राह्मण समाज कासगंज की ओर से अध्यक्ष गौरीशंकर शर्मा की अध्यक्षता में राज्य महिला आयोग की सदस्य रेनू गौड़ ,के ए कालेज में हिंदी विभाग के अध्यक्ष डॉ राधाकृष्ण दीक्षित , डॉ सुभाष दीक्षित और नव नियुक्त भाजपा अध्यक्ष नीरज शर्मा के सानिध्य में होली मिलन समारोह आयोजित किया गया जहां वक्ताओं ने संगठन को मजबूत बनाने के लिए अपने अपने विचार प्रस्तुत किए।