
पुण्यतिथिः बीहड़ में जगाई क्रांति की अलख, रोपी शिक्षा की पौध, पुण्यतिथि पर भदावर पीजी कॉलेज के संस्थापक प्राचार्य बीएल तिवारी का हुआ भावपूर्ण स्मरण, जन्म शताब्दी समारोह के आयोजन पर किया मंथन।बाह। यमुना-चंबल की बलिदानी माटी में क्रांति की अलख जगा कर शिक्षा की पौध रोपने वाले भदावर पीजी कॉलेज के संस्थापक प्राचार्य बीएल तिवारी का सोमवार को पुण्यतिथि पर भावपूर्ण स्मरण किया गया। प्रतिमा पर पुष्पांजलि के बाद आयोजित गोष्ठी में बीएल तिवारी के बेटे शंकर देव तिवारी, पीजी कॉलेज के उप प्राचार्य डॉ. महेन्द्र कुमार, अभिलाष शर्मा ने उनके व्यक्तित्व के अनछुये पहलुओं से रूबरू कराया तो छात्र छात्राएं भावुक हुये बिना नहीं रह सके। वक्ताओं ने कहा कि बीएल तिवारी का त्याग और बलिदान गर्व और गौरव की अनुभूति कराता है। 14 देशी विदेशी भाषाओं पर पकड़ रखने वाले बीएल तिवारी ने न सिर्फ क्रांति की पौध को सींचा वरन अशिक्षा के बीहड़ में शिक्षा की ज्योति जलाई। जन्म शताब्दी समारोह के आयोजन को लेकर भी मंथन हुआ। अभी से तैयारियों को आकार देने पर सहमति बनी। इस दौरान डॉ. निर्भय सिंह, डॉ. शम्स आलम, डॉ. सतीश यादव, डॉ. दिग्विजयनाथ, डॉ. मुलायम सिंह यादव, डॉ. क्षमा मिश्रा, डॉ. अनुज कुमार, डॉ. कोमल सिंह, डॉ. आशुतोष यादव, डॉ. उदयभान, डॉ. लोकेन्द्र सिंह, डॉ. पंकज अग्रवाल, डॉ. अशीष गुप्ता, विनीत तिवारी, मुकुल तिवारी, मुकेश शर्मा, राममोहन, धर्मेन्द्र यादव, अमित यादव, विक्रांत चतुर्वेदी आदि मौजूद रहे। बाह के अलावा जरार के एआर आदर्श इंटर कालेज में आयोजित विचार गोष्ठी में इनके क्रांति इतिहास को संरक्षित किये जाने की वकालत सुरेश सिसोदिया, उमेश सिसोदिया, कमल वर्मा, मोहन प्रकाश आदि ने की।