
कासगंज। – शिक्षा के क्षेत्र में एक बड़ी उपलब्धि हासिल करते हुए जनपद कासगंज को राज्य परियोजना कार्यालय, लखनऊ द्वारा निपुण जनपद घोषित किया गया है। यह उपलब्धि तब हासिल हुई जब जिले के 793 विद्यालयों में डीएलएड प्रशिक्षुओं द्वारा निपुण लक्ष्य ऐप के माध्यम से बच्चों का आकलन किया गया, जिसमें 690 विद्यालय निपुण घोषित हुए। इस तरह, 88% विद्यालयों के निपुण होने के साथ कासगंज को निपुण जनपद का दर्जा मिला राज्य परियोजना कार्यालय के मानकों पर खरा उतरा कासगंज
राज्य परियोजना कार्यालय, लखनऊ द्वारा दिए गए निर्देशों के अनुसार यदि जिले में रैंडम आधार पर चुने गए विद्यालयों में 80% से अधिक निपुण विद्यालय घोषित होते हैं, तो उस जनपद को निपुण जनपद घोषित किया जाएगा । जनपद के विकासखंड कासगंज 92% निपुण विद्यालय के साथ प्रथम स्थान पर,सोरों,सिढपुरा ,सहावर संयुक्त रूप से 90% निपुण विद्यालयों के साथ दूसरे स्थान पर हैं। अमापुर विकासखंड 86% निपुण विद्यालयों के साथ तृतीय स्थान पर, विकासखंड गंजडुंडवारा 85% एवं पटियाली विकासखंड के 80% विद्यालय निपुण घोषित किए गए हैं एसआरजी योगेश कुमार कुशवाहा ने बताया कि भारत सरकार द्वारा परिषदीय विद्यालयों में पढ़ रहे बाल वाटिका कक्षा 1 और कक्षा 2 के छात्रों की भाषा और गणित विषय के लिए परियोजना द्वारा निर्धारित न्यूनतम दक्षताएं है जिसका उद्देश्य बच्चों को अपनी निर्धारित कक्षा के अनुरूप न्यूनतम ज्ञान की प्राप्ति हो जाए इन दक्षताओं का आकलन परियोजना द्वारा डाइट में पढ़ रहे डीएलएड के छात्रों द्वारा निपुण एक के माध्यम से कराया गया था जब किसी विद्यालय के कक्षा एक और कक्षा 2 में पढ़ने वाले 80% छात्र निपुण लक्ष्य पर इन दक्षताओं को हासिल कर लेते हैं तो उसे विद्यालय को निपुण विद्यालय के रूप में घोषित कर दिया जाता है अब शिक्षा विभाग का लक्ष्य शेष 12% विद्यालयों को भी निपुण श्रेणी में लाना है।
इसके लिए विशेष कक्षाएं आयोजित की जाएंगी।शिक्षकों द्वारा शत प्रतिशत छात्राओं का निपुण लक्ष्य ऐप माध्यम से आकलन भी किया जाएगा,डिजिटल टूल्स और स्मार्ट शिक्षण सामग्री का अधिक उपयोग किया जाएगा।
कमजोर छात्रों पर विशेष ध्यान दिया जाएगा।
जनपद की इस ऐतिहासिक उपलब्धि पर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी सूर्य प्रताप सिंह एवं समस्त खंड शिक्षा अधिकारी, जिला समन्वयक प्रशिक्षण कमलेश कुमार,खंड शिक्षा अधिकारी शशिकांत,भूप सिंह निपुण सलाहकार ,योगेश कुमार कुशवाहा,रतन प्रकाश मंत्री,ब्लॉक अध्यक्ष पटियाली प्रदीप यादव,एस आर जी ने सभी,शिक्षकों और छात्रों को बधाई दी। ।