प्रदेश नेतृत्व ने नीरज शर्मा को सौंपी भाजपा जिलाध्यक्ष की कमान


-जिला चुनाव अधिकारी ने रविवार को कार्यालय पर हुई बैठक में की घोषणा
-बैठक में प्रदेश मंत्री व जिला प्रभारी पूनम बजाज भी रहीं मौजूद
कासगंज। भारतीय जनता पार्टी हाईकमान के निर्देश पर रविवार को जनपद में भी जिला चुनाव अधिकारी ने भाजपा जिलाध्यक्ष के नाम की घोषणा की। इससे पूर्व जिला कार्यालय पर अन्य पदाधिकारियों के साथ बैठक कर संगठन की मजबूती पर चर्चा की गई। जिलाध्यक्ष की घोषणा होते ही जिला महामंत्री से जिलाध्यक्ष बने नीरज शर्मा को पार्टी पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने फूल मालाओं से लाद दिया और एक-दूसरे को मिष्ठान खिलाकर खुशी जताई।

भारतीय जनता पार्टी की ओर से जनपद में कासगंज जिलाध्यक्ष की घोषणा के लिए जिला चुनाव अधिकारी देवेंद्र चौधरी को जिम्मेदारी सौंपी गई। तिथि पूर्व से निर्धारित होने की वजह से रविवार को सुबह से ही भाजपा कार्यालय पर पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता एकत्रित होना शुरू हो गए। दोपहर बाद दो बजे से कार्यालय पर कार्यक्रम शुरू हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ पंडित दीन दयाल उपाध्याय, श्यामा प्रसाद मुखर्जी के चित्र पर माल्यार्पण कर किया गया। इसके बाद जिला चुनाव अधिकारी देवेंद्र चौधरी, जिला प्रभारी पूनम बजाज, गौरीशंकर शर्मा, केपी सिंह सोलंकी ने संगठन की मजबूती पर अपने-अपने विचार व्यक्त किए। इसके बाद जिला चुनाव अधिकारी ने सह जिला चुनाव अधिकारी गौरीशंकर शर्मा, नवल कुलश्रेष्ठ की उपस्थिति में जिलाध्यक्ष की घोषणा की। अब तक जिला महामंत्री रहे नीरज शर्मा को जिलाध्यक्ष की जिम्मेदारी सौंपे जाने के बाद पदाधिकारी व कार्यकर्ता उत्साहित हो उठे। नव निर्वाचित जिलाध्यक्ष नीरज शर्मा को फूल मालाओं से लाद दिया, मिष्ठान खिलाकर नव जिलाध्यक्ष बनने की बधाई दी। इस दौरान मंचासीन पूर्व विधायक ममतेश शाक्य, डा. ज्ञान प्रकाश गुप्ता, रमेश साहू, अनिल पुंढीर, राजवीर सिंह भल्ला के अलावा संजय सोलंकी, सतेंद्र कश्यप, शिव कुमार भारद्वाज, सुरेश माहेश्वरी, महेंद्र सिंह बघेल, रामनिवास राजपूत, डा. बीडी राना, योगेंद्र चौहान, अनुरोध प्रताप सिंह, केपी सिंह, रानू वर्मा, रविंद्र ब्रह्मचारी, दिनकरराव चतुर्वेदी, डा. शिव प्रताप सिंह, डा. खूब सिंह, जय सिंह वर्मा, नरेंद्र परमार संजीव चौहान, डीएस पाल, शरद गुप्ता, जितेंद्र बघेल, गौरव गुप्ता, योगेश चौधरी, आदित्य कांकोरिया, हेमंत पंडित, सीमा शाक्य, नीतू सिंह, आशुतोष पचौरी, मयंक अग्रवाल, मनोज शर्मा, अमित गुप्ता, मोहित तेजधारी, कुलदीप प्रतिहार, प्रशांत राजपूत, हिमांशु उपाध्याय, रणजीत, हरी सिंह बघेल, लवकुश राजपूत, श्यामू यादव, जिला मीडिया प्रभारी केके सक्सेना मौजूद रहे।

नव निर्वाचित जिलाध्यक्ष ने मां चामुंडा के किए दर्शन
कासगंज। भाजपा जिला कार्यालय पर जिलाध्यक्ष की घोषणा होने के बाद नव निर्वाचित जिलाध्यक्ष नीरज अपने घर पहुंचे। यहां उन्होंने अपनी मां के चरण छूकर आर्शीवाद लिया। इसके बाद वह तरौरा स्थित मां चामुंडा रानी के दरबार में पहुंचे। मातारानी की पूजा अर्चना की और मां के दर्शन किए और पार्टी की मजबूती के लिए कार्य करने की बात कही। उन्होंने कहा कि पार्टी ने जो जिम्मेदारी उन्हें सौंपी है, वह बखूबी निभाएंगे।

About The Author

निशाकांत शर्मा (सहसंपादक)

Learn More →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

× अब ई पेपर यहाँ भी उपलब्ध है
अपडेट खबर के लिए इनेबल करें OK No thanks