एसपी जीआरपी के आवास पर पुलिसकर्मियों ने जमकर खेली होली

होली केवल रंगों का त्योहार नहीं, बल्कि आपसी प्रेम, सद्भाव और भाईचारे को मजबूत करने का पर्व- संदीप कुमार मीना (एसपी जीआरपी)

एसपी जीआरपी संदीप कुमार मीना ने होली की दी बधाई

गोरखपुर। चैत्र माह के कृष्ण पक्ष की प्रतिपदा तिथि को मनाए जाने वाले होली उत्सव त्यौहार के पावन अवसर पर पुलिस अधीक्षक रेलवे संदीप कुमार मीना द्वारा पुलिस अधीक्षक रेलवे आवास पर पुलिस उपाधीक्षक रेलवे बलिया सविरत्न गौतम, पुलिस उपाधीक्षक रेलवे गोरखपुर विनोद कुमार, जीआरपी लाइन गोरखपुर के आरएसआई विद्यानंद प्रेमी, जीआरपी थाना प्रभारी गोरखपुर विजय प्रताप सिंह व अन्य जीआरपी थानों के प्रभारियों के साथ-साथ पुलिस लाइन गोरखपुर के समस्त अधिकारी/कर्मचारियों एवं पुलिस अधीक्षक रेलवे में नियुक्त समस्त अधिकारी/कर्मचारियों की उपस्थित में इस रंगों के उत्सव को बड़ी धूमधाम से मनाया गया।

एसपी जीआरपी संदीप कुमार मीना ने सभी अधिकारियों/कर्मचारियों को मिष्ठान खिलाकर व गुलाल लगाकर शुभकामनाएं देते हुए कहा कि होली केवल रंगों का त्योहार नहीं, बल्कि आपसी प्रेम, सद्भाव और भाईचारे को मजबूत करने का अवसर भी है। सौहार्द के इस त्यौहार को सभी इको फ्रेंडली तरीके से मनाए व वहीं होली खेलते हुए इस प्रकार के कलर का इस्तेमाल करें, जो इको फ्रेंडली हों। सभी को अपनी मंगलकामनाएं देते हुए कहा कि हर्ष और उल्लास से भरा यह पर्व सभी के जीवन में नई ऊर्जा और उत्साह का संचार करे। रंग उत्सव के अवसर पर किसी भी प्रकार की अनुशासनहीन गतिविधियों में खुद को शामिल न करने की अपील करते हुए कहा कि यह त्यौहार सामाजिक समरसता को बढ़ाने वाला त्यौहार है, इस त्यौहार को पूरे सौहार्दपूर्ण तरीके से मनाए और ऐसे में कोशिश करें कि होली के उत्साह में किसी भी प्रकार से कानून का उल्लंघन न हो।

About The Author

निशाकांत शर्मा (सहसंपादक)

Learn More →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

× अब ई पेपर यहाँ भी उपलब्ध है
अपडेट खबर के लिए इनेबल करें OK No thanks