
एटा- थाना कोतवाली नगर पुलिस को मिली सफलता, थाना कोतवाली नगर पुलिस द्वारा जुआ खेलते हुए 04 अभियुक्तों को 6650 रुपये व ताश के पत्तों सहित किया गया गिरफ्तार। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एटा श्री श्याम नारायण सिंह के निर्देशन तथा अपर पुलिस अधीक्षक एटा श्री राजुकमार सिहं के निकट पर्यवेक्षण में अवैध जुआ व सट्टे के विरुध्द चलाए जा रहे अभियान के तहत थाना कोतवाली नगर पुलिस द्वारा 04 अभियुक्तों को 6650 रुपये व 52 ताश पत्तों सहित गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार अभियुक्तों के विरुद्ध थाना कोतवाली नगर पर मुअसं0:- 123/2025 धारा 13 G एक्ट पंजीकृत कर थानास्तर से आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।
गिरफ्तार अभियुक्तों का नाम पता –
- विवेक पुत्र चन्द्रशेखर
- सर्वेन्द्र पुत्र सुखई
- राजा पुत्र असर्फीलाल
- नवीन पुत्र रामप्रकाश निवासीगण नगला पोता थाना कोतवाली नगर जनपद एटा।
बरामदगी
- 6650 रुपये व 52 ताश के पत्ते।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम–
- प्र0नि0 श्री अमित कुमार कोतवाली नगर एटा
- उ0नि0 श्री विजेन्द्र सिह
- का0 शिवदत्त
- का0 पिन्टू कुमार
- का0 कृष्णगोपाल ।