शाम बड़ी खबरें

1 तेल क्षेत्र संशोधन बिल संसद से पास: सरकार बोली- राज्यों के अधिकारों पर अतिक्रमण नहीं, बढ़ेगा निजी-विदेशी निवेश

2 विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने कहा कि छह राज्यों में 85 लाख बच्चों का भविष्य खतरे में है। पेपर लीक हमारे युवाओं के लिए सबसे खतरनाक पद्मव्यूह बन गया है। पेपर लीक मेहनती छात्रों और उनके परिवारों को अनिश्चितता और तनाव में धकेल देता है। उनके परिश्रम का फल उनसे छीन लेता है। साथ ही यह अगली पीढ़ी को गलत संदेश देता है

3 लगातार हो रहे बोर्ड और अन्य परीक्षाओं के पेपर लीक को लेकर कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने केंद्र सरकार पर हमला बोला। राहुल गांधी ने इसे व्यवस्थागत विफलता बताया। साथ ही गंभीर समस्या करार देते हुए सभी पार्टियों और सरकारों से मिलकर इसका समाधान खोजने पर जोर दिया।

4 मस्क की स्टारलिंक से एयरटेल और जियो की दोस्ती पर कांग्रेस को शक, भारत में एंट्री पर उठाए सवाल

5 तमिलनाडु सरकार ने बजट में रुपए का सिंबल बदला, ₹ को तमिल में ‘ரூ’ लिखा, भाजपा ने CM स्टालिन को स्टूपिड कहा

6 तमिल शख्स ने ही दिया रुपये का सिंबल, पिता DMK से ही थे विधायक; हिंदी विरोध में सब भूले स्टालिन

7 RSS फैला रहा है कैंसर, महात्मा गांधी के पोते के बयान पर बढ़ा विवाद,इस टिप्पणी के बाद से ही संघ कार्यकर्ताओं उनके खिलाफ मोर्चा खोले हुए हैं,इधर गांधी लगातार अपने बयान पर अड़े हुए हैं, और संघ उनके बयान को वापस लेने और माफी जारी करने की मांग कर रहा है

8 64 साल बाद होली-रमजान का जुमा एकसाथ, UP में मस्जिदें ढंकीं, इंदौर में 2000 जवान तैनात; छत्तीसगढ़ में नमाज का वक्त बदला

9 सुनीता विलियम्स की अंतरिक्ष से वापसी टली, रॉकेट लॉन्चिंग सिस्टम में खराबी; 280 दिन से स्पेस स्टेशन में फंसीं

10 कनाडा के नए प्रधानमंत्री मार्क कार्नी का शपथग्रहण कल, 24वें PM बनेंगे, मंत्री भी शपथ लेंगे; 9 फरवरी को पार्टी नेता का चुनाव जीता

11 राजस्थान, गुजरात, महाराष्ट्र लू की चपेट में, होली के बाद MP समेत 5 राज्यों में गर्मी बढ़ेगी,मार्च में रिकॉर्ड तोड़ गर्मी! 40 डिग्री के पार पहुंचा पारा, IMD ने जारी किया यलो अलर्ट

12 गिरावट के साथ बंद हुआ बाजार सेंसेक्स 200 अंक टुटा, निफ्टी 22400 के निचे बंद हुआ

About The Author

निशाकांत शर्मा (सहसंपादक)

Learn More →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

× अब ई पेपर यहाँ भी उपलब्ध है
अपडेट खबर के लिए इनेबल करें OK No thanks