
लखनऊ । 100 वर्ग मीटर तक के प्लाॅट पर अब लोग अपने मकान का निर्माण बगैर किसी झंझट के करा सकेंगे। इसके लिए नक्शा पास कराने की जरूरत नहीं होगी। पहले यह छूट केवल राजधानी के पुराने शहर के इलाकों में ही दी जाती थी। लखनऊ विकास प्राधिकरण होली के बाद होने वाली बोर्ड बैठक में एक नया प्रस्ताव लाने जा रहा है, जिसमें अब पूरे लखनऊ में 100 वर्ग मीटर तक के प्लाॅट पर मकान बनाने के लिए मालिक को नक्शा पास कराने की जरूरत नहीं होगी। अधिकारियों का कहना है कि प्राधिकरण की ओर से की गई नई व्यवस्था के अंतर्गत अब 100 वर्ग मीटर तक के प्लाॅटो पर मकान या दुकान निर्माण के लिए नक्शा जमा करने की औपचारिकता भी खत्म कर दी गई है। उल्लेखनीय है कि पहले यह छूट केवल राजधानी लखनऊ के पुराने शहर के इलाकों में दी जाती थी और 100 वर्ग मीटर में मकान बनवाने वालों को नक्शा जमा कराने के लिए लखनऊ विकास प्राधिकरण के दफ्तर के चक्कर लगाने पड़ते थे।