यूपी

Rto मतलब घूसखोरी का बड़ा अड्डा
फतेहपुर ARTO प्रेम सिंह की घूसखोरी का वीडियो वायरल।
ओवरलोड वाहनों को पास कराने के नाम पर ली 1 लाख घूस।
वीडियो में ARTO प्रति वाहन 5 हजार रुपए मांग रहा रिश्वत।
21 फरवरी को वाहन स्वामी से एंट्री के नाम पर पहली किश्त में ली 50 हजार रिश्वत।
25 फरवरी को ARTO ने आवास पर मीटिंग कर दूसरी किश्त में फिर 50 हजार घूस ली।
ARTO प्रेम सिंह ने अपने आवास पर बुलाकर वाहन स्वामी से रिश्वत लिया है।
वाहन स्वामियों के साथ मौजूद बीजेपी नेता संदीप दुबे ने घूसखोरी का वीडियो बनाया।
अमेठी के मुंशीगंज से व्यापार मंडल का अध्यक्ष है संदीप दुबे।
शिकायत के बाद परिवहन आयुक्त ने ARTO को नोटिस जारी किया।
परिवहन आयुक्त ने कारण बताओ नोटिस जारी कर ARTO से जवाब स्पष्टीकरण।
परिवहन आयुक्त को भेजे गए जवाब में ARTO प्रेम सिंह ने सफाई दी है।
ARTO ने अपनी सफाई में कहा गाड़ी छुड़ाने के लिए वाहन स्वामी ने मुझे 65 हजार दिए थे।
मैंने वो पैसा दफ्तर के कोषागार में जमा कराकर वाहन रिलीज कर दिया था।
वीडियो वायरल