
जनपद एटा
दिनांक 12.03.2025 वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एटा श्री श्याम नारायण सिंह के निर्देशन में तथा अपर पुलिस अधीक्षक एटा श्री राजकुमार सिंह के कुशल पर्यवेक्षण में आगामी त्योहारों के दृष्टिगत जनपदीय पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्र के मुख्य चौराहा/ संवेदनशील स्थानों/भीड़भाड़ वाले बाजारों में लगातार भ्रमणशील रहकर गश्त की जा रही है। इसी क्रम में क्षेत्राधिकारी अलीगंज श्री सुधांशु शेखर द्वारा अलीगंज क्षेत्र में तथा क्षेत्राधिकारी जलेसर श्री नीतीश गर्ग तथा एसडीएम जलेसर सुश्री भावना विमल द्वारा जलेसर थाना क्षेत्र के चौराहों/बाजार में भारी पुलिस बल के साथ पैदल गश्त कर आमजन को सुरक्षा का एहसास कराया, साथ ही अनावश्यक घूम रहे लोगों को सख्त हिदायत दी गई। तथा लोगों से शांतिपूर्ण तरीके से त्यौहार मनाने की अपील की गई।