
प्रदेशभर में काली पट्टी बांधकर किया काम,
एडिशनल कमिश्नरों को गुलाब का फूल देकर बोले, सच बोलने में क्यों सूख जाती है जुबां
Lucknow…
संजय सिंह की आत्महत्या के विरोध में प्रदेशभर के राज्य कर अधिकारियों ने आंदोलन छेड़ दिया है. मंगलवार को प्रदेश के सभी राज्य कर कार्यालयों में संजय सिंह को श्रद्धांजलि देने के साथ काली पट्टी बांधकर काम किया. गांधीगीरी कर एडिशनल कमिश्नरों को गुलाब की फूल देकर कहा कि सच बोलने में उनकी सूख जाने वाली जुबान और स्याही ! हमारे 1000 साथियों के निलंबन प्रस्ताव पर जिस तीव्र गति से चली है वह कमाल की है.
सोमवार को गाजियाबाद में तैनात राज्य कर उपायुक्त संजय सिंह ने नोएडा में 15वीं मंजिल से कूदकर आत्महत्या कर ली थी. उनके पास सुप्रीम कोर्ट वकर्स का चार्ज था और कुछ दिन पहले ही खंड-2 चार्ज दिया गया था. कहा जा रहा है कि वे अतिरिक्त चार्ज से परेशान थे और इसे हटाने के लिए अपने उच्चाधिकारियों से अनुरोध भी किया था…