
एटा- थाना कोतवाली देहात पुलिस को मिली सफलता, कोतवाली देहात पुलिस द्वारा आमजन के सहयोग से दो चोर चुराई हुई बैटरी सहित गिरफ्तार। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एटा श्री श्याम नारायण सिंह के आदेश के क्रम में तथा अपर पुलिस अधीक्षक एटा श्री राजकुमार सिंह के कुशल पर्यवेक्षण में जनपद में अपराध पर प्रभावी नियंत्रण एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत थाना दिनांक 12.03.25 को थाना कोतवाली देहात पुलिस द्वारा आमजन के सहयोग से दो अभियुक्त 1.आरिफ पुत्र अब्दुल गफ्फार निवासी विलराम गेट होलिका धान मिल नई बस्ती थाना कासगंज जिला कासगंज 2. सब्बू पुत्र मुसीर खाँ निवासी विलराम गेट निहारन गली थाना कासगंज जिला कासगंज को ग्राम पवास से चोरी की हुई बैट्री के साथ गिरफ्तार किया गया है, प्रकरण के संबंध में थाना कोतवाली देहात पर मु0अ0सं0 78/25 धारा 303(2)/317(2) बीएनएस पंजीकृत करते हुए थाना स्तर से आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।
गिरफ्तार अभियुक्तगण का नाम व पता–
1- आरिफ पुत्र अब्दुल गफ्फार निवासी विलराम गेट होलिका धान मिल नई बस्ती थाना कासगंज जिला कासगंज
2- सब्बू पुत्र मुसीर खाँ निवासी विलराम गेट निहारन गली थाना कासगंज जिला कासगंज
बरामदगी-
1- चोरी की बैट्री
गिरफ्तार करने वाले पुलिस बल-
1.प्र0नि0 श्री अमित कुमार
2.उ0नि0 श्री उमेश कुमार