आगामी त्यौहारों को शांतिपूर्ण तरीके से सम्पन्न कराने हेतु एसएसपी ने थाना कोतवाली नगर क्षेत्रांतर्गत मिश्रित आबादी वाले क्षेत्रों में पैदल गस्त कर आमजन को दिलाया सुरक्षा का अहसास

एटा !आज सोमवार को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्याम नारायण सिंह द्वारा अपने अधीनस्थों के साथ आगामी त्यौहार को सकुशल एवं शांतिपूर्ण तरीके से सम्पन्न कराने हेतु थाना कोतवाली नगर क्षेत्रांतर्गत गोदाम चौकी, घंटाघर, मेहता पार्क, वली मोहम्मद चौराहा, रेवाड़ी मोहल्ला, होली मोहल्ला, पटियाली चौकी सहित मिश्रित आबादी वाले क्षेत्रों में पैदल गस्त करते हुए आमजन से होली के त्यौहार को सकुशल एवं शांतिपूर्ण तरीके से मनाने हेतु अपील की गई
इस मौके पर अपर पुलिस अधीक्षक राजकुमार सिंह, क्षेत्राधिकारी नगर अमित राय, क्षेत्राधिकारी संजय सिंह तथा प्रभारी निरीक्षक कोतवाली नगर अमित कुमार सहित समस्त थाना पुलिस बल मौजूद रहा।