
एटा…
रोडवेज नें बाइक को मारी टक्कर बाइक सवार की मौत,खाई में गिरी बस
टूंडला की तरफ से आ रही रोडवेज UP 87 N 3719 नंबर बरेली डिपो बस नें बाइक को मारी टक्कर
बाइक सवार 54 वर्षीय रुक्म पाल निवासी नगला पीपल जनपद फिरोजाबाद की मौके पर दर्दनाक मौत।
बस अनियंत्रित होकर खाई में गिरी।
सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हाउस भेजा।
पूरा मामला थाना अवागढ़ क्षेत्र के गांव सावंत खेड़ा आगरा रोड स्थित का है।