
श्री बालाजी पत्रकार एसोसिएशन और लखनऊ मीडिया एसोसिएशन के बैनर तले लखनऊ में सैकड़ो पत्रकारों ने मिलकर सीतापुर में हुई राघवेंद्र वाजपेई की हत्या के विरोध में निकाला कैंडल मार्च। यह कैंडल मार्च 9 फरवरी को शाम 6 बजे बिठौली तिराहे से होते हुए इंजीनियरिंग कॉलेज चौराहे पर समाप्त हुआ। मा0 मुख्यमंत्री के नाम संबोधित 10 बिंदुओं का ज्ञापन एसीपी गाजीपुर ने लिया। सीतापुर में हुई राघवेंद्र वाजपेई की निर्मल हत्या के चलते पूरे प्रदेश के पत्रकारों पर रोष है और पत्रकार हत्यारों को फांसी दिलाने की मांग कर रहे हैं।यह घटना वास्तव में बहुत दुखद और निंदनीय है। पत्रकारिता लोकतंत्र का चौथा स्तंभ है, और पत्रकारों की सुरक्षा समाज की आवाज को सुरक्षित रखने के लिए अत्यंत आवश्यक है। राघवेंद्र वाजपेई जी की हत्या से उपजे आक्रोश और न्याय की मांग को समझा जा सकता है।
कैंडल मार्च और ज्ञापन के माध्यम से पत्रकारों ने एकता दिखाते हुए न्याय की आवाज बुलंद की है। उम्मीद है कि सरकार और प्रशासन इस मामले को गंभीरता से लेकर दोषियों को जल्द से जल्द कठोरतम सजा दिलाएंगे, ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो।