
गंजडुंडवारा के मोहल्ला काछियान, वार्ड नंबर 11 में एक बिजली का खंभा पूरी तरह से नीचे से गल चुका है और झुक गया है, जिस पर 11000 वोल्ट के खतरनाक विद्युत तार हैं। यह स्थिति किसी बड़े हादसे को न्यौता दे सकती है, जिससे आम जनता की जान-माल को गंभीर खतरा है।
मैं बिजली विभाग से आग्रह करता हूँ कि इस गंभीर समस्या पर तुरंत ध्यान दें और इस जर्जर खंभे को अविलंब बदलकर आम नागरिकों की सुरक्षा सुनिश्चित करें। किसी भी अप्रिय घटना से पहले आवश्यक कदम उठाना बेहद जरूरी है।
- अब्दुल हफीज गांधी,
राष्ट्रीय प्रवक्ता, समाजवादी पार्टी