
प्रधान सेक्रेटरी ने मिलकर किया घोटाला
सकरौली पंचायत में कार्य फर्जी दिखा कर हड़प कर किया बन्दर बांट, विकास कार्य कार्यों के नाम पर बड़ा घोटाला
यूपी के एटा जनपद के जलेसर विकासखंड क्षेत्र के सकरौली के प्रधान पवन प्रजापति नें सकरौली पंचायत की सूरत बिगाड़ दी गांव में विकास की गंगा बहाने के नाम पर ग्रामीणों को दिया लॉलीपॉप के साथ साथ जिलें के लोग भी प्रधान की खूब चर्चा करते नही थक रहे है प्रधान की हरक़तों की जिलें में हो रही जमकर चर्चा
एटा जिलें के जलेसर विकासखंड क्षेत्र के सकरौली पंचायत के उप ग्राम धर्मपुर में जनपद के सैकड़ों पत्रकारों की टीम ने गांव में प्रधान के विकास कार्य की हकीकत जानकर खोली पोल विभिन्न प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के माध्यम से शासन एवं प्रशासन तक आवाज की वुलन्द, ग्राम वासी भी प्रधान की जमकर तहसील प्रशासन के समक्ष खुलासा कर रहे थे विकास कार्यों की पोल भी खोल रहे थे
ग्रामीण महिलाओं नें भी प्रधान एवं सचिव के खिलाफ खूब जमकर मीडिया के सामने हुई थी रूब रू ग्रामीण महिलाओं और बुजुर्गों नें प्रधान पवन प्रजापति के कार्यो पर जमकर उठाये सवाल क्योकि धर्मपुर गांव में चार वर्षों से अभी तक विकास कार्य नहीं कराए हैं प्राथमिक विद्यालय में टाइल्स लगवाकर फोड़ा विकास का ठीकरा, निजी हैण्डपम्प को भी पंचायत में बना डाला सरकारी रीबोर कर ठगे करोड़ों सरकारी रुपये, गांव में एक भी नहीं लगा है डस्टबीन पुरानी गलियाँ इन्टरलाँक से लैस दिखा कर पुनः हड़पे सरकारी रुपये, नालियों का निर्माण कार्य ग्रामीणों ने चंदा इकट्ठा कर किया गया है जो बीते समय पूर्व मीडिया के माध्यम से खबरें हो चुकी हैं प्रकाशित।
पिछले वर्ष नव निर्मित आदर्श आंगनवाड़ी केन्द्र का भी कायाकल्प दिख कर हड़पी गयी सरकारी मोटी धनराशि। केन्द्र पर विकलांग शौचालय, हैंडपंप भी नहीं है केंद्र के सामने पड़े हैं गड्ढे नहीं भरबाई मिट्टी लगे हैं गंदगी के अम्बार इतना ही नही गांव और विद्यालय को माँडल बनाने के नाम पर सरकार को लगाया करोड़ों रुपयों का चूना।
पंचायत में विकास कार्य दिखा कर प्रधान और ग्राम विकास अधिकारी सुनील दिवाकर ने किये हैं बड़े बड़े घोटाले
गांव के लोग प्रधान पवन प्रजापति के कामकाज से पूरी तरह आसंतुष्ट दिखाई दिए और प्रधान की जमकर निंदा कर रहे है। अगली बार प्रधान पवन प्रजापति के चुनाव लडनें पर प्रधान को दिखाएंगे काले झंडा
ग्रामीणों ने बताया कि पवन प्रधान से अच्छा घोटालेबाज प्रधान कोई नही हो सकता किसी के दुख दर्द को नहीं जान रहे है