
आज जनपद एटा के बहुमुखी प्रतिभा के धनी 83 वर्षीय श्री कृष्णपाल आर्य के दो काव्य संग्रहों का विमोचन हुआ।आर्य समाज मंदिर एटा में समाजसेवी, शिक्षाविद,कवि कृष्णपाल जी रचित- कृष्ण कुंडलियाँ और सूर्पनखा की हताशायें का विमोचन डाॅ प्रेमीराम मिश्र,डाॅ राकेश मधुकर,डाॅ सुरेश चंद्र शास्त्री द्वारा किया गया।वरिष्ठ कवि दिनेश प्रताप चौहान,अनूप भावुक एवं डाॅ सुधीर पालीवाल ने पुस्तक समीक्षा की।कार्यक्रम का संचालन आर्य राजेश यादव ने किया।