
जलेसर,(एटा) । बड़ी दरगाह पर हुई पत्थरबाजी की घटना में वांछित आरोपी अरशद को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। जलेसर थाना प्रभारी सुधीर कुमार सिंह राधव ने मुखबिर की सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस बल के साथ आरोपी को धर दबोचा।इस गिरफ्तारी से क्षेत्र में कानून-व्यवस्था को लेकर सकारात्मक संदेश गया है। स्थानीय लोगों ने पुलिस विभाग की तत्परता की सराहना की और विश्वास जताया कि अपराधी कानून के शिकंजे से नहीं बच सकते।
गौरतलब है कि बड़ी दरगाह पर कुछ दिन पहले हुई पत्थरबाजी की घटना के बाद से पुलिस आरोपी की तलाश में थी। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस प्रशासन पूरी मुस्तैदी से जुटा रहा और आखिरकार आरोपी को पकड़ने में सफलता प्राप्त हुई।पुलिस ने बताया कि आरोपी से पूछताछ जारी है और आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है। इस कार्रवाई से क्षेत्र के लोगों में सुरक्षा को लेकर विश्वास बढ़ा है तथा अपराधियों को यह सख्त संदेश मिला है कि वे कानून से बच नहीं सकते।