जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान, हरचंदपुरकलां, एटा के परिसर में अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर कार्यक्रम आयोजित

एटा…
“ऐ नए मौसम के पंक्षी अब सिमटना छोड़ दे, हौसले बाजू में रख और रुख हवा का मोड़ दे।”

🔹बेसिक शिक्षा विभाग उत्तर प्रदेश के द्वारा जागरुकता कार्यक्रम मिशन शक्ति एवं मिशन शक्ति के अन्तर्गत नोडल टीचर सम्मान कार्यक्रम मनाने के निर्देश के क्रम में आज जिला परियोजना कार्यालय एटा के द्वारा डायट परिसर में इस कार्यक्रम को किया गया।

🔹इस कार्यक्रम को प्रारंभ मुख्य अतिथि सदर विधायक पत्नी एवं समाजसेविका प्रेमलता वर्मा डेविड के द्वारा माँ सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलन एवं माल्यार्पण करके किया गया।

🔹मुख्य अतिथि ने मौजूद कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय के बच्चों एवं नोडल अध्यापकों को संबोधित करते हुए कहा कि आज ज़माना नारी सशक्तिकरण का है और समाज में नारी शिक्षा व नारी अधिकार के लिए सकारात्मक सोच का विस्तार हुआ है।

🔹शिक्षाविद कृष्णकांत मिश्रा ने कहा कि आज की बालिकाओं में बदलाव का जीन विरासत में मिला है और वह उस दौर को लाने वाली है जब उसे किसी अधिकार को मांगने की आवश्यकता नहीं होगी।

🔹राज्य पुरस्कृत शिक्षिका प्रीति गौड़ ने कहा आज वही देश सशक्त है जहां बेटियां और महिला सम्मानित होती हैं।

🔹संजय शर्मा जिलाध्यक्ष राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ एटा ने कहा कि नारी एक-एक कदम बढ़ाकर ही आगे बढ़ेगी, कामयाबी का कोई शॉर्टकट नहीं होता।

🔹कार्यक्रम के समापन सत्र को सम्बोधित करते हुए अपर जिला न्यायाधीश कमालुद्दीन ने कहा कि आज की महिला इतनी सशक्त है कि उसे किसी आरक्षण की आवश्यकता नहीं, न्यायपालिका इसकी श्रेष्ठ उदाहरण है जहां बीते वर्षों में 50% से अधिक पदों पर महिलाएं न्यायाधीश के रूप में नियुक्त हुई हैं।

🔹मास्टर ट्रेनर मीना मंच संजय सिंह एवं सोमेंद्र प्रताप सिंह ने वर्तमान में चल रहे स्पेशल प्रोजेक्ट फॉर इक्विटी के अंतर्गत मीना मंच एवं पॉवर एंजल सशक्तिकरण एवं नेतृत्व क्षमता और सेल्फ एस्टीम कार्यक्रम के क्रियान्वयन हेतु दिए जा रहे प्रशिक्षण के विषय में अवगत कराया।

🔹मास्टर ट्रेनर निहारिका वर्मा ने महिला दिवस की प्रासंगिकता के विषय में अवगत कराया।
🔹इस अवसर पर के जी बी वी शीतलपुर ने नशा मुक्ति पर नृत्य प्रस्तुति, के जी बी वी निधौलीकलां ने आत्मरक्षा पर ताईक्वांडो, के जी बी वी अवागढ़ ने नारी सशक्तिकरण पर नुक्कड़ नाटक एवं कोमल नहीं कमजोर नहीं गीत पर नृत्य प्रस्तुति दी।

🔹मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथि के द्वारा के जी बी वी एवं परिषदीय विद्यालयों में नारी सशक्तिकरण हेतु कार्य करने वाले श्रेष्ठ शिक्षकों निहारिका वर्मा, ममता शर्मा, दीपिका राजपूत, प्रियंबदा, प्रीति गौड़, संजय सिंह,सोमेंद्र प्रताप सिंह, संजय शर्मा, धीरज पाल सिंह, रीना यादव आदि को स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया गया।
इस कार्यक्रम के संयोजक संजय मिश्रा जिला संयोजक बालिका शिक्षा रहे एवं कार्यक्रम का संचालन ममता शर्मा तथा धीरज पाल सिंह ने किया। इस अवसर पर सभी ब्लॉक के केजीबीवी के शिक्षक एवं छात्राओं ने प्रतिभाग किया।

About The Author

निशाकांत शर्मा (सहसंपादक)

यह खबर /लेख मेरे ( निशाकांत शर्मा ) द्वारा प्रकाशित किया गया है इस खबर के सम्बंधित किसी भी वाद - विवाद के लिए में खुद जिम्मेदार होंगा

Learn More →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अपडेट खबर के लिए इनेबल करें OK No thanks