
ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन ने जनपद के तीनों टोल प्लाजाओं में पत्रकारों के वाहनों को कर मुक्त कराने की उठाई मांग
फतेहपुर। ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन ने आज जनपद के तीनों टोल टैक्सों में पत्रकारों के लिए कर मुक्त कराने के लिए जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन देकर मांग की है। ज्ञापन में कहा गया कि जनपद के पत्रकारों को खबर कवरेज करने के लिए जाना पड़ता है जहां पर तीनों टोल टैक्सों में वहां के कर्मचारी पत्रकारों का कर माफ नहीं करते और अभद्रता करने लगते हैं। जिसको लेकर ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन ने जिलाधिकारी रविंद्र सिंह तथा पुलिस अधीक्षक धवल जायसवाल से मिलकर जनपद के पत्रकारों के हित में तीनों टोल टैक्स पर कर मुक्त करने की मांग की है। जिस पर जिलाधिकारी ने आश्वासन दिया कि शीघ्र ही पत्रकारों के हित में तीनों टोल प्लाजाओ में कर मुक्त करने का प्रयास करेंगे। इसके अलावा ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के सदस्य वेद प्रकाश द्वारा उसके पैत्रक गांव में ग्राम प्रधान की मनमानी की शिकायत की गई जिस पर जिलाधिकारी ने शीघ्र कार्रवाई करवाने की बात कही। वहीं पुलिस अधीक्षक ने कहा कि अगले दिनों में बैठक होनी है जिसमें nh2 के अधिकारी भी मौजूद रहेंगे वहां पर जनपद के पत्रकारों के हित के लिए तीनों टोल टैक्सों पत्रकारों के वाहनों का कर मुक्त करने का प्रस्ताव रखा जाएगा। इस मौके पर संपादक अमरजीत सिंह, जिला अध्यक्ष कुमुद तिवारी, वरिष्ठ उपाध्यक्ष नरेंद्र श्रीवास्तव, उपाध्यक्ष महेश त्रिपाठी, वरिष्ठ महामंत्री सुजान सिंह गौतम, जितेंद्र त्रिवेदी, सुरेश विश्वकर्मा, कमलेश सिंह चौहान, प्रवेश सिंह, त्रिवेणी मिश्रा, संजय मिश्रा, रोहित अग्रहरि, मनोज शुक्ला, संदीप श्रीवास्तव, वेद प्रकाश, डॉक्टर नरेंद्र प्रताप सिंह, सत्यम सिंह खागा तहसील अध्यक्ष सुनील तिवारी, धर्मेंद्र दीक्षित, मोइन खान, जीतू शुक्ला, भोला तिवारी, भूपेंद्र सिंह समेत संगठन के तमाम पदाधिकारी रहे मौजूद।